इंटरनेट डेस्क। देशभर में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की दहशत बनी हुई है और इसी के चलते सरकार की और से तैयारिया भी पूरी करली गई है। ताकी लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। तूफान का असर ज्यादा गुजरात के समुद्री तटों पर देखने को मिलेगा। इसके चलते संवेदनशील इलाकों से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। तूफान का असर गुजरात में दिखने लगा है समुद्री तटों पर 8 इंच तक बारिश हो रही है। वहीं बात राजस्थान की कर ले तो यहां भी इसका असर देखने को मिलेगा। 15 जून की
शाम से राजस्थान के आधे से ज्यादा हिस्से में बारिश देखने को मिल सकती है। चक्रवात की तीव्रता को देखते हुए रेलवे ने राजस्थान से गुजरात के पोरबंदर, भुज, ओखा, गांधीधाम जाने वाली ट्रेनों के संचालन को रद्द कर दिया है।
मौसम विशेषज्ञों की माने तो 15 जून की सुबह ये चक्रवात गुजरात और पाकिस्तान से टकराएगा। इसके असर फिर राजस्थान में भी दिखाई देगा। मौसम विभाग की माने तो जोधपुर, उदयपुर संभाग के जिलों में 16 जून को कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। 17 जून को भी जोधपुर, उदयपुर और अजमेर संभाग में भारी बारिश हो सकती है।
pc – navbharat
#Weather #update #चकरवत #तफन #बपरजय #क #जन #स #दखग #असर #रजसथन #क #कई #जल #म #भर #बरश #क #चतवन