You are currently viewing Weather update: जयपुर और भरतपुर संभाग में हो सकती है हल्की बारिश, तापमान पहुंचा 39 डिग्री के पार

इंटरनेट डेस्क। मानसून सीजन चल रहा है लेकिन बारिश की बेरूखी ने राजस्थान में लोगों को परेशान कर दिया है। जुलाई में जमकर बरसे बादल अब अगस्त में लोगों को तड़पा रहे है। हालात यह हो गए है की अगस्त के 19 दिन जा चुके है और कुछ एक जगहांे को छोड़ दे तो बारिश के नाम पर सूखा पड़ रहा है।

गर्मी और धूप का हाल यह है की जैसे कोई मई जून की सी गर्मी पड़ रही है। तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया और धूप ऐसी है की आप बाहर नहीं निकल सकते है। वहीं मौसम विभाग की माने तो आज जयपुर और भरतपुर संभाग के जयपुर, करौली, भरतपुर, सवाईमाधोपुर और धौलपुर में हल्की बारिश होने के आसार हैं।

मौसम विभाग के अनुसार पिछले कुछ दिनों से साउथ वेस्टर्न विंड का प्रभाव बढ़ गया है। इसकी वजह से मानसून प्रदेश में कमजोर हो रहा है। मौसम विभाग की माने तो यह दौर अगले एक सप्ताह तक जारी रहेगा।

pc-prabhasakshi.com

#Weather #update #जयपर #और #भरतपर #सभग #म #ह #सकत #ह #हलक #बरश #तपमन #पहच #डगर #क #पर