You are currently viewing Weather update: बारिश से पहाड़ी राज्यों में बिगड़े हालात, दिल्ली में बाढ़ के चेतावनी, राजस्थान के जिलों में तेज बारिश

इंटरनेट डेस्क। देशभर में मानसून अभी अपने पूरे शबाब पर है और इस समय जमकर बारिश देखने को मिल रही है। रविवार के दिन देश कई राज्यों में बारिश के कारण स्थितिया खराब हो गई। पहाड़ी राज्यों में बारिश का रोद्र रूप देखने को मिला। हिमाचल, उत्तराखंड मे जमकर बारिश हुई और हालात खराब हो गए है। बताया जा रहा है 19 लोगों की मौत भी हो गई है।

वहीं बात राजस्थान की कर ले तो राजस्थान के कई जिलों में भी रविवार को जमकर बादल बरसे। झुंझुनूं और सीकर में बाढ़ के हालात पैदा हो गए जो जयपुर में भी दिनभर बारिश का दौर देखने को मिला। चारदीवारी में बारिश के कारण पानी भर गया और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

वही मौसम विभाग की माने तो आने वाले 24 घंटों में इन राज्यों में तेज बारिश होगी। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, दिल्ली, बिहार, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरूणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, गोवा, कर्नाटक और केरल।

pc-punjabkesari.in

#Weather #update #बरश #स #पहड़ #रजय #म #बगड़ #हलत #दलल #म #बढ़ #क #चतवन #रजसथन #क #जल #म #तज #बरश