You are currently viewing Weather update: राजस्थान के आठ जिलों में हुई बारिश, 15 से 17 सितंबर तक जारी रहेगा दौर

इंटरनेट डेस्क। एक लंबे समय बाद राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी शाम को अच्छी बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। बता दें की पिछले चार पांच दिनों से प्रदेश में मानसून एक्टिव है और इसी कारण बारिश देखने को मिली है। राजस्थान के 8 जिलों में गुरुवार शाम को बारिश दर्ज की गई।

बारिश से पहले तेज हवाओं का दौर भी चला। बता दें की राजस्थान में अगस्त के सूखा गुजरने के बाद अब सितंबर में थोड़ी अच्छी बारिश होने की उम्मीद बन गई है। वहीं दिन में हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में तेज बारिश हुई। शाम करीब 5.30 बजे जयपुर, टोंक, भीलवाड़ा, अजमेर, सीकर और सवाई माधोपुर में बारिश देखने को मिली।

मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। ये सिस्टम अगले 24 घंटों में और ज्यादा स्ट्रॉन्ग होने की संभावना दिख रही है। इस पूरे सिस्टम के कारण 15 से 17 सितंबर के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।

pc- parbhat khabar

#Weather #update #रजसथन #क #आठ #जल #म #हई #बरश #स #सतबर #तक #जर #रहग #दर