You are currently viewing Weather Update: राजस्थान में बारिश के लिए फिर से करना पड़ेगा इंतजार, उमस के कारण हाल बेहाल

इंटरनेट डेस्क। मानसून सीजन चल रहा है लेकिन जुलाई के बाद जैसे अगस्त में तो बादल राजस्थान से रूठ ही गए है ऐसी स्थिति हो रही है। दो एक दिन से अगर एक दो जिलों को छोड़ दे तो कही पर अच्छी बारिश देखने को नहीं मिली है। साथ ही प्रदेश में एक्टिव साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम खत्म होने के साथ ही बारिश का दौर थमने वाला है।

वहीं यदि बात करें तापमान की तो प्रदेश के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री को पार कर गया है। इतना हीं नहीं उमस ने लोगों की हालात खराब कर रखी है। जयपुर मौसम केंद्र की माने तो 26 अगस्त से प्रदेश में मौसम ड्राई रहने के आसार हैं। साथ ही उमसे बढ़ने के भी आसार है।

कई जिलों में उमस और गर्मी ने लोगों का हाल-बेहाल कर रखा है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है। ऐसे में लोगों को घरों से निकल पाना भी मुश्किल हो रहा है। वहीं अब आगे चार दिनों बारिश के प्रदेश में कोई आसार नहीं है।

pc-vyapartalks.com

#Weather #Update #रजसथन #म #बरश #क #लए #फर #स #करन #पड़ग #इतजर #उमस #क #करण #हल #बहल