You are currently viewing Weather Update:  राजस्थान में मौसम को लेकर आया नया अपडेट, कई जिलों में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी

इंटरनेट डेस्क। प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। हालांकि प्रदेश की राजधानी में अब तेज सर्दी से राहत मिली है। दिन की धूप में तेजी देखी गई है। वहीं प्रदेश के अन्य इलाकों में भीषण सर्दी का दौर जारी है। इसके साथ ही कोहरा भी छाया हुआ है। मौसम में नमी होने के कारण लोगों को गलन महसूस हो रही है। इसी वजह से लोग अलाव तापते नजर आ रहे हैं.

इधर मौसम विभाग की माने तो एक बार फिर से 13 और 14 जनवरी को प्रदेश में बादल छाए रह सकते है। वहीं मौसम विभाग की माने तो आगामी 2 से 3 दिनों तक चूरू, सीकर झुंझुनूं, अलवर, हनुमानगढ़ और करोली में शीतलहर की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं न्यूनतम तापमान 2 डिग्री नीचे दर्ज हो सकता है।

बता दें कि राजस्थान में घने कोहरे की वजह से लोगों का काम भी प्रभावित हो रहा है। कड़ाके की ठंड से लोगों की धूजणी छूट रही है। कई जगहों पर सुबह और रात को धुंध की स्थिति बनी हुई है।

pc-garimatimes.in

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारावाटसएपचैनल फोलो करें।

#Weather #Update #रजसथन #म #मसम #क #लकर #आय #नय #अपडट #कई #जल #म #शतलहर #क #लकर #अलरट #जर