You are currently viewing Weather Update:  राजस्थान में 25 सितंबर तक जारी रहेगा बारिश का दौर, जान ले मौसम को लेकर नया अपडेट

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में शुक्रवार से मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया। जिसके चलते सुबह और शाम राजधानी जयपुर में भी कही जगहों पर अच्छी बारिश देखने को मिली। वहीं बारिश का दौर अभी प्रदेश में तीन से चार दिन तब बना रहेेगा। मौसम विभाग की माने तो ट्रफ लाइन जैसलमेर से होकर गुजर रही है। इसके चलते बारिश का दौर जारी है।

बता दें की जयपुर सहित कई जिलों में शुक्रवार को बारिश हुई। कोटा संभाग में शुक्रवार को झमाझम बारिश का दौर चला। दोपहर बाद काली घटाएं छाई और आधे घंटे तेज बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग से अनुसार जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी दिनों में शुष्क रहेगा।

वहीं मौसम विभाग की माने तो 25 सितंबर के आसपास पश्चिमी राजस्थान से मानसून विदा होने के लिए परिस्थितियां अनुकूल है। जबकि पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां आगामी सप्ताह में भी जारी रहेगी। बता दें की 23 से 25 सितंबर तक पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा।

pc-rajexpress.co

#Weather #Update #रजसथन #म #सतबर #तक #जर #रहग #बरश #क #दर #जन #ल #मसम #क #लकर #नय #अपडट