You are currently viewing Weather update:  राजस्थान मेें पूरे सप्ताह होगी बारिश, कई जिलों में भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी

इंटरनेट डेस्क। देशभर में बारिश का दौर जारी है, मानसूनी बारिश ने जुलाई का कोटा पूरा कर दिया है, ऐसे में झमाझम बारिश के बाद कई राज्या में बांध भर गए है तो कई पर चादर चल गई। वहीं बात राजस्थान की कर ले तो राजस्थान में मानसून सीजन की 66 फीसदी बारिश हो चुकी है।

मौसम विभाग जयपुर की माने तो बंगाल की खाड़ी और उड़ीसा तट पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। ऐसे में मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर, कोटा से होते हुए कम दबाव के क्षेत्र तक गुजर रही है। इसके साथ ही एक और नया कम दबाव का क्षेत्र 24 जुलाई तक उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बनने की संभावना है।

इस सिस्टम के एक्टिव होने से राज्य में अगले एक सप्ताह के दौरान अधिकतर भागों में बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके साथ ही 22-23 जुलाई से राज्य के अधिकांश भागों में बारिश बढ़ेगी और कहीं भारी और कहीं अतिभारी बारिश हो सकती है।

pc- zee business

#Weather #update #रजसथन #म #पर #सपतह #हग #बरश #कई #जल #म #भर #स #अतभर #बरश #क #चतवन