इंटरनेट डेस्क। बारिश का कहर इस बार हिमाचल प्रदेश में खूब देखने को मिला है। महीनें में दो बार प्रदेश ने बड़ी आपदा झेली है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने एक बार फिर से प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, असम और मेघालय में बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।
मौसम विभाग की माने तो 21 अगस्त से पूर्वी और पूर्वाेत्तर भारत में वर्षा गतिविधि में वृद्धि होगी। वहीं बात राजस्थान की कर ले तो यहा भी 20 दिन बाद बारिश देखने को मिली। जयपुर में भी कई इलाकों में सुुबह के समय अच्छी बाारिश हुई तो वहीं कई अन्य जिलों में भी बारिश देखने को मिली।
हालांकि शाम को राजधाानी में उमस से लोगों की हालात खराब हो गई और लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा। वहीं मौसम विभाग की माने तो कोटा, जयपुर, भरतपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग के कुछ भागों में 21 और 22 अगस्त को बारिश हो सकती है।
pc- jagran
#Weather #update #हमचल #और #उततरखड #म #फर #स #भर #बरश #क #अलरट #रजसथन #म #भ #बरस #सकत #ह #बदल