You are currently viewing Weather update:  25 राज्यों में मानसून हुआ सक्रिय, राजस्थान के 26 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी

इंटरनेट डेस्क। मानसून की देश के 25 राज्यों में सक्रिय हो चुका है और उसके साथ ही बादल भी जमकर बरस रहे है। पहाड़ी क्षेत्रा में बारिश का कहर भी देखने को मिल रहा है। हिमाचल प्रदेश में बारिश से कई रास्ते जाम हो गए है, तो वहीं कई जगहों पर भूस्खलन की भी खबरे है। बात राजस्थान की कर ले तो यहा भी मानसून सक्रिय हो चुका है।

राजस्थान के कुछ हिस्सों में सोमवार को अच्छी और मध्यम दर्जे की बारिश हुई। वहीं आकाशीय बिजली गिरने से प्रदेश में चार लोगों की मौत भी हो गई। मौसम विभाग ने अगले तीन चार दिन राजस्थान में भारी बारिश के आसार जताए हैं। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी चार-पांच दिन हल्की से मध्यम बारिश होगी। वहीं . मंगलवार यानी के आज के लिए राजस्थान के 26 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग की माने तो 28 और 29 जून को कम दबाव के क्षेत्र से पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होगी। 29 जून को दक्षिण पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की भी संभावना है।

pc- republic bharat

#Weather #update #रजय #म #मनसन #हआ #सकरय #रजसथन #क #जल #म #बरश #क #यल #अलरट #जर