इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में एक पश्चिमी विक्षोभ के समाप्त होने के साथ ही अब दूसरा पश्चिची विक्षोभ फिर से एक्टिव हो गया है। इस पश्चिमी विक्षोभ के कारण ही एक बार फिर से बारिश हो सकती है। हालांकि प्रदेश में आज सुबह से ही मौसम बदल गया है। राजधानी जयपुर में भी बादलों का डेरा देखा गया है। वहीं आसमान में बादल छाने से आज सर्दी भी कम दिखाई दी है।
बता दें की अब प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। जिसका सबसे बड़ा कारण पश्चिमी विक्षोभ माना जा रहा है। पहले पश्चिमी विक्षोभ 15 अक्टूबर को आया था इसका असर प्रदेश में 3 दिन तक रहा। अब आज से एक नया पश्चिमी विक्षोभ बीकानेर संभाग में सक्रिय हो रहा है।
विक्षोभ के कारण बीकानेर संभाग में हल्की से माध्यम बारिश दर्ज होने की पूरी संभावना व्यक्त की गई है। इसके बाद ही प्रदेश में सर्दी बढ़ना शुरू हो जाएगी। वहीं सुबह शाम सर्दी का एहसास भी होने लगा है, इसी के साथी सुबह आसमान में धुंध साफ तौर पर देखी जा रही है।
pc- abp news
#Weather #Update #rain #districts #Rajasthan #today #cold #increase #national #News #Hindi