You are currently viewing Weather update: Weather will change in Rajasthan from today, it may rain in many districts for two days| national News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। मानसनू सीजन चल रहा है लेकिन बारिश है की राजस्थान से रूठी हुई है। हालात ऐसे ही की पिछले 19 दिनों से राजस्थान में अगर एक दो जगहों को छोड़ दे तो बारिश ना के बराबर है। हालाकि आज राजधानी जयपुर में सुबह से ही बादलों को डेरा लगा हुआ है और कई इलाकों में बारिश भी हुई है।

वहीं मौसम विभाग की माने तो आज से प्रदेश में मौसम बदल सकता है और बारिश का दौर शुरू हो सकता है। मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से आज से दो दिन जयपुर समेत प्रदेश के 19 जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश का दौर रहने की संभावना है।

वहीं बारिश नहीं होने के कारण गर्मी भी लगातार बढ़ती जा रही है और दिन में तो धूप से ऐसे हालात हो जाते है की लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आज से दो दिन जयपुर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक और उदयपुर जिले में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

pc- abp news

 


#Weather #update #Weather #change #Rajasthan #today #rain #districts #days #national #News #Hindi