You are currently viewing Welcome Cm:भरतपुर के लिए रवाना हुए Cm का गर्मजोशी से स्वागत, सड़क के दोनों ओर जमा हुई भारी भीड़ – Welcome Cm: Warm Welcome To Cm Who Left For Bharatpur, Huge Crowd Gathered On Both Sides Of The Road

Welcome CM: Warm welcome to CM who left for Bharatpur, huge crowd gathered on both sides of the road

मुख्यमंत्री का स्वागत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गृह जिले भरतपुर जा रहे भजनलाल का स्वागत करने के लिए जयपुर-भरतपुर मार्ग पर जोरदार तैयारियां की गई हैं। आम कार्यकर्ताओं से सीधे मुलाकात के लिए सड़क मार्ग से भरतपुर जा रहे मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए सड़क के दोनों ओर भारी संख्या में लोग जमा हैं।

भरतपुर से होते हुए मुख्यमंत्री अपने परिवार के साथ दर्शन के लिए गिरिराज जी जाने वाले हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल के काफिले में 500 से अधिक गाड़ियां जुड़ चुकी हैं जो उनके साथ ही गिरिराज जी जाएंगी।

चाय बनाकर पी और पिलाई

भरतपुर मार्ग पर मौजूद भीड़ के साथ मुलाकात करते हुए दौसा के आगे मानपुर में चाय की एक थड़ी पर रुककर मुख्यमंत्री ने खुद चाय बनाकर पी और पिलाई।

#Cmभरतपर #क #लए #रवन #हए #क #गरमजश #स #सवगत #सड़क #क #दन #ओर #जम #हई #भर #भड़ #Warm #Left #Bharatpur #Huge #Crowd #Gathered #Sides #Road