You are currently viewing West Bengal: Digvijay raging against violence in Bengal, said- what is happening is not good for democracy| national News in Hindi | West Bengal: बंगाल में हिंसा के विरूद्ध भड़के दिग्विजय, कहा

इंटरनेट डेस्क। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। दिग्विजय सिंह ने इन घटना को लेकर ट्विटर पर लिखा कि बंगाल में पंचायत चुनाव में जो हो रहा है वह भयावह है। उन्होंने लिखा मैं ममता के धैर्य और दृढ़ संकल्प का प्रशंसक रहा हूं, लेकिन जो हो रहा है वह अक्षम्य है। 

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह लिखा हम जानते हैं कि आपने सीपीएम शासन में इसी तरह की स्थिति का बहादुरी से सामना किया था लेकिन अब जो हो रहा है वह हमारे लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है।

आपको बता दें की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने राज्य के कई जिलों में हुई हिंसा में कांग्रेस, भाजपा और वाम दलों के शामिल होने का आरोप लगाया है। 20 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दौरान करीब 18 लोग मारे गए है। वहीं जून से अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है। 

pc- naidunia

 

 


#West #Bengal #Digvijay #raging #violence #Bengal #happening #good #democracy #national #News #Hindi #West #Bengal #बगल #म #हस #क #वरदध #भड़क #दगवजय #कह