You are currently viewing WI VS NEP: Caribbean captain Shai Hope left Babar Azam behind, did this big feat| sports News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। वर्ल्ड कप 2023 का आगाज इस साल होने जा रहा है और इसके लिए क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे है। इन मुकाबलों में दस टीमें भाग ले रही है और ये मुकाबले जिम्बाबे में खेले जा रहे है। इन मैचों में क्वालीफायर राउंड में वेस्टइंडीज और नेपाल के बीच हुई भिड़ंत में नेपाल को हार का सामना करना पड़ा है। 


इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने शतक जड़ टीम को जीत दिलाई और 129 रन की पारी भी खेली। इस मैच में उन्होंन रिकॉर्ड भी तोड़े साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को भी शतकों के मामले में पछाड़ दिया।


जानकारी के अनुसार 2019 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में शाई होप ने बाबर आज़म को पीछे छोड़ दिया है। वर्ल्ड कप के बाद से होप का यह 9वां शतक है। वहीं बाबर ने अब तक 2019 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से आठ शतक लगाए हैं।

PC-espncricinfo.com, siasat.com

 

 


#NEP #Caribbean #captain #Shai #Hope #left #Babar #Azam #big #feat #sports #News #Hindi