इंटरनेट डेस्क। भारत में इस साल 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत होने जा रही है। इस बार भारत वर्ल्ड कप की मेजबानी करने जा रहा है, इस टूर्नामेंट के लिए अब सभी 10 टीमों के नाम तय हो चुके है। आठ टीमें पहले से ही तय थीं, बाकी बची दो टीमों के लिए जिम्बाब्वे में क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे थे, जिसमें दो टीमें भी फाइनल हो चुकी है।
आपको बता दें की श्रीलंका वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने वाली नौवीं टीम पलहे ही बन चुकी थी और अब 10वीं टीम के रूप में नीदरलैंड को वलर्ड कप का टिकट मिल चुका है। अपने आखिरी मुकाबले में स्कॉटलैंड को चार विकेट से हराकर नीदरलैंड ने वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की कर ली है।
अब 9 जुलाई को श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच क्वालीफायर टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा। नीदरलैंड ने 12 साल बाद वर्ल्ड कप के मेन राउंड में जगह बनाई है। इससे पहले 2011 में भारत की संयुक्त मेजबानी में हुए वर्ल्ड कप में डच टीम खेली थी। ओवरऑल नीदरलैंड ने पांचवीं बार वनडे वर्ल्ड कप के मेन राउंड में जगह बनाई है।
pc- icc-cricket.com,espncricinfo.com
#World #Cup #years #team #enter #field #play #World #Cup #big #teams #lost #sweat #sports #News #Hindi