You are currently viewing World Cup 2023: Before the World Cup, BCCI will spend not one or two full 500 crores, now going to do this work| sports News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल सामने आ चुका है और इस बार भारत वर्ल्ड कप की मेजबानी करने जा रहा है। अक्टूबर में इसकी शुरूआत होगी और नवंबर में इसका समापन होगा। इसके साथ ही वेन्यू भी फिक्स हो चुके है और तय हो चुका है की कहा और किस शहर में कितने मैच खेल जाने है।


लेकिन टूर्नामेंट से पहले सभी स्टेडियम का इन्फ्रास्ट्रक्चर अपडेट किया जाएगा। इसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड 500 करोड़ रुपए खर्च करेगा मीडिया रिपोटर्स की माने तो सभी 10 स्टेडियम को 50-50 करोड़ रुपए बांटे जाएंगे। मुंबई में नई फ्लडलाइट्स लगेंगी और कॉर्पाेरेट बॉक्स बनेगा।


इसके साथ ही लखनऊ और चेन्नई में नई पिच तैयार होंगी, कोलकाता का ड्रेसिंग रूम अपग्रेड होगा। खबरों की माने तो इन पैसों से ही धर्मशला में इम्पोर्टेड घास की आउटफील्ड तैयार होगी। वहीं पुणे में नई छत लगेगी और दिल्ली के बदहाल वॉशरूम सुधारे जाएंगे। 

PC- theindiaforum.in,jansatta.com,nari.punjabkesari.in

 


#World #Cup #World #Cup #BCCI #spend #full #crores #work #sports #News #Hindi