इंटरनेट डेस्क। वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले 5 अक्टूबर से भारत में खेले जाएंगे, लेकिन उसके पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे है। इस बार के क्वालीफायर मुकाबले जिम्बाम्बे में खेले जा रहे है। इन मुकाबलों में हर रोज कांटे की टक्कर देखी जा रही है।
जानकारी के लिए आपको बता दें की इस टूर्नामेंट के सुपर-6 लीग से सबसे पहले दो बार की चैंपियन टीम वेस्टइंडीज बाहर हो गई। वहीं इससे अलग खेले गए मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने जिम्बाब्वे को हराकर भारत में होने वाले मुख्य टूर्नामेंट के लिए सबसे पहले अपनी जगह बनाली है। इस मुकाबले को श्रीलंका ने 9 विकेट से जीत लिया।
वहीं अब श्रीलंका विश्वकप में खेलने भारत आएगा और वेस्टइंडीज की टीम अब भारत का दौरा नहीं करेगी। लेकिन उसके पहले भारत की टीम वेस्टइंडीज का दौरा करने जा रही है। टीम पूरे एक महीने तक वेस्टइंडीज में रहेगी और दो टेस्ट, तीन वनडे और 5 टी20 मैच खेलेगी।
pc- abp news,zee news,sportzcraazy.com
#World #Cup #Indias #tension #increased #entry #team #tournament #West #Indies #exclusion #sports #News #Hindi