You are currently viewing World Cup Qualifiers 2023: This player who left India 13 years ago scored the first century of his ODI career| sports News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2023 के सुपर सिक्स मैच बड़े ही रोमांचक होते जा रहे है। सुपर सिक्स के पांचवें मैच में नीदरलैंड ने ओमान को रोंद दिया। इस मैच में नीरदलैंड के ओपनर बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह ने ओमान के खिलाफ शतकीय पारी खेली। आपको बता दें की ये विक्रमजीत सिंह के वनडे क्रिकेट करियर का पहला शतक है।


मीडिया रिपोटर्स की माने तो विक्रमजीत सिंह ने अपने वनडे क्रिकेट करियर का पहला शतक 20 साल की उम्र में लगाया है। उन्होंने इस पारी में 2 छक्के और 9 चौकों की मदद से 110 रन बनाए। वहीं वनडे क्रिकेट में उन्होंने 22 मैचों के बाद अपने 23वें मुकाबले में शतक लगाने का कमाल किया।


जानकारी के अनुसार विक्रमजीत सिंह का जन्म 9 जनवरी 2003 को चीमाखुर्द, पंजाब में हुआ था। वो 7 साल की उम्र में नीदरलैंड चले गए थे। 15 साल की उम्र में उन्होंने नीदरलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर लिया था। जानकारी के अनुसार उन्होंने अपना पहला टी20 मुकाबला नीदरलैंड के लिए 19 सितंबर 2019 को आयरलैंड के खिलाफ खेला था। वहीं 20 जून 2022 को उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था।

pc- .espncricinfo.com

 


#World #Cup #Qualifiers #player #left #India #years #scored #century #ODI #career #sports #News #Hindi