You are currently viewing WTC Final 2023: ICC imposes fine on Shubman Gill, you will be surprised to know such a huge amount| sports News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज कर खिताब को अपने नाम कर लिया। लेकिन इस मैच में दोनों ही टीमों से एक बड़ी चूक हो गई, जिसके कारण उन पर आईसीसी ने कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी लगाया। इसके अलावा आईसीसी ने भारत के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल पर भी जुर्माना लगाया है।


दोनों टीमों पर आईसीसी ने स्लो ओवर रेट बनाए रखने के लिए जुर्माना लगाया है। भारतीय टीम पहले दिन 85 ओवर ही फेंक सकी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भी एक दिन में 86 ओवर ही किए। इस तरह भारत को 5 ओवर तय समय से देरी से फेंकने के लिए 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना और ऑस्ट्रेलिया पर 4 ओवर देर से करने के लिए 80 फीसदी मैच फीस का जुर्माना भरना पड़ा।


वहीं भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल पर आईसीसी ने मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। गिल ने अपने विकेट पर कैमरन ग्रीन द्वारा लिए गए कैच पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था। जिसके बाद आईसीसी ने उन्हें दोषी पाया। जिसके बाद उन पर भी जुर्माना लगाया गया हैं।

PC- sportskeeda.com,icc-cricket.com,thequint.com

 


#WTC #Final #ICC #imposes #fine #Shubman #Gill #surprised #huge #amount #sports #News #Hindi