इंटरनेट डेस्क। साल 2023 समाप्त होने पर है और उसके साथ ही नए साल की शुरूआत भी होने वाली है। लेकिन साल 2023 राजस्थान की राजनीति के लिए भी इस बार सुर्खियों में रहा। ऐसे में आज हम जानंेगे साल 2023 में राजस्थान की राजनीति में हुई कुछ बड़ी खबरों के लिए। तो आए डालते है एक नजर।
बीजेपी स्पष्ट बहुमत से जीती
इस साल कांग्रेस को राजस्थान में हार का सामना करना पड़ा। यानी के आने वाले पांच सालों के लिए कांग्रेस अब विपक्ष में चली गई। इस साल नंवबर में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला। ऐसे में पांच साल तक विपक्ष में बैठी भारतीय जनता पार्टी के लिए ये साल बहुत अच्छा रहा है। राजस्थान में बीजेपी की इस जीत से सरकार बदलने की परंपरा कायम रही।
नए मुख्यमंत्री बने भजनलाल शर्मा
बता दें की राजस्थान को इस बार नए सीएम भी मिले। चुनावों में भाजपा को बहुमत मिला तो सांगानेर से पहली बार चुनकर आए विधायक भजनलाल शर्मा को प्रदेश के मुख्यमंत्री की कमान मिल गई। ब्राह्मण समुदाय से आने वाले शर्मा इससे पहले प्रदेश भाजपा में महामंत्री का पद संभाल रहे थे।इसके साथ ही प्रदेश को दो डिप्टी सीएम भी मिले।
pc-dreamstime.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारावाटसएपचैनल फोलो करें।
#Year #Ender #रजसथन #क #रजनत #म #भ #सल #म #हए #बड़ #उलटफर #जन #ल #आप #भ #उनक #बर #म