You are currently viewing Young Man Used To Steal Valuables By Working In Courier Company On Fake Basis – Amar Ujala Hindi News Live

Young man used to steal valuables by working in courier company on fake basis

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Social Media

विस्तार


अपराध शाखा ने कूरियर कंपनी से गलत पते पर महंगा इलेक्ट्रॉनिक सामान मंगाकर चुराने वाले आरोपी को आगरा से गिरफ्तार किया है। आरोपी फर्जी आधार कार्ड के जरिए कूरियर कंपनी में नौकरी करता था और फिर फर्जी पते पर सामान मंगाकर फरार हो जाता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 40 से मोबाइल और एप्पल की घड़ी बरामद की है।

पुलिस के अनुसार, गाजीपुर में एक कूरियर कंपनी में चोरी करने का मामला सामने आया था। जांच में पता चला कि कंपनी में काम करने वाला एक युवक घटना के बाद से गायब है। मामले की जांच अपराध शाखा को सौंपी गई। निरीक्षक विजय पाल दहिया के नेतृत्व में पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि आरोपी ने फर्जी आधार कार्ड के जरिये कंपनी में नौकरी ली थी। वह कंपनी से 40 से ज्यादा मोबाइल और घड़ी लेकर गया है। पुलिस तकनीकी जांच शुरू कर आरोपी के ठिकाने को तलाशने में जुट गई। चोरी हुए फोन की लोकेशन आगरा में मिली। इस आधार पर पुलिस ने दबिश देकर गांव नगला परमाल, आगरा यूपी निवासी प्रदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी 12वीं तक पढ़ा है। वह पहले आगरा की एक कूरियर कंपनी में काम करता था। वहां से दिल्ली आया और फर्जी आधार कार्ड बनवाकर कूरियर कंपनियों में काम करने लगा। कुछ दिन बाद वह फर्जी नाम-पते पर महंगा इलेक्ट्रॉनिक सामान मंगवाने लगा और खुद डिलीवरी करने के बहाने सामान लेकर फरार होने लगा। वारदात के बाद वह नौकरी छोड़कर आगरा चला जाता था। फिर दोबारा दिल्ली आकर दूसरी कूरियर कंपनी में काम करने लगता था।

#Young #Man #Steal #Valuables #Working #Courier #Company #Fake #Basis #Amar #Ujala #Hindi #News #Live