You are currently viewing Zero Electricity Bill: As soon as this device is installed, the electricity bill of the house will be zero, the house will remain illuminated day and night.| business News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। आप भी घर में बिजली के बिल से परेशान होंगे। हर महीने ही आपके घर बिल आते ही ये टेंशन शुरू हो जाती है की आपको हजारों रुपए भरने होंगे। लेकिन आज आपके लिए एक ऐसी लाइट लेकर आए है, जिसे आप पूरे दिन चलाएंगे तो भी आपका बिल जीरो ही आएगा और आपका घर रात दिन रोशनी से जगमगाता रहेगा।

सोलर एलइडी लाइट

इसके लिए आपको घर में ऐसी लाइट लगवानी है जो सोलर से चलती हो। यह आपको बाजार में सोलर एलइडी लाइट के नाम से मिल जाएगी। इस लाइट के लगते ही आपकी बिजली के बिल की टेंशन आधी खत्म हो जाएगी। इस लाइट की सबसे अच्छी बात ये है कि ये लाइट आपके घर में रौशनी तो देगी पर बिजली का बिल नहीं आएगा। इसके 8 घंटे चार्ज होने के बाद ये आपको 2 दिन का बैटरी बैकअप देती है।

सोलर लाइट के फायदे

सोलर इमरजेंसी लाइट्स से कम इलेक्ट्रिसिटी खर्च होती है।

इमरजेंसी सिच्यूएशन में कम से कम 5 से 7 घंटे चलती है।

इसे आसानी से ऑन-ऑफ किया जा सकता है।

pc- zee news

 

 


#Electricity #Bill #device #installed #electricity #bill #house #house #remain #illuminated #day #night #business #News #Hindi