You are currently viewing ZIM VS USA: India’s world record saved from breaking, Zimbabwe registers second biggest win in ODI history| sports News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। जिम्बाब्वे ने वर्ल्ड कप क्वालिफायर में वनडे इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज कर बड़ी बड़ी टीमों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। टीम की इस जीत के बाद जिम्बाब्वे को क्वालिफायर के सुपर-6 में एंट्री मिल गई है। जिम्बाब्वे ने यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका को 304 रन से हराया है।


जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 408 रन का स्कोर बनाया इसके जवाब में खेलने उतरी अमेरिका की टीम 104 रन ही बना सकी और उसके सभी खिलाड़ी पैवेलियन लौट गए। इस मैच में जिम्बाब्वे के कप्तान सीन विलियम्स ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 101 गेंद पर 174 रन बनाए। उन्होंने पारी में 21 चौके और 5 छक्के लगाए।


आपका बता दें की यह वनडे में जिम्बाब्वे की सबसे बड़ी जीत है। जबकि वर्ल्ड क्रिकेट में दूसरी सबसे बड़ी जीत है। अब तक वनडे में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भारतीय टीम के नाम है। टीम इंडिया ने इसी साल 15 जनवरी 2023 को श्रीलंका को 317 रनों से हराया था। 

PC- espncricinfo.com

 


#ZIM #USA #Indias #world #record #saved #breaking #Zimbabwe #registers #biggest #win #ODI #history #sports #News #Hindi