Rajasthan Budget 2022 important Questions
Rajasthan Budget 2022 important Questions
मुहिम स्पेशल नोट्स
राजस्थान बजट 2022-23 अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
* राज्य का पहला जेण्डर बजट कब प्रस्तुत किया गया था-2012-13( अशोक गहलोत)
* राज्य का पहला पेपरलेस बजट कब प्रस्तुत किया गया 2021-22 (अशोक गहलोत)
* महात्मा गांधी नरेगा योजना- इसमें रोजगार को 100 दिन से बढ़ाकर 125 दिन किया गया।
* इदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना में 100 दिन रोजगार का प्रावधान किया गया।
* मख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना कब प्रारंभ की गई- 2 अक्टूबर 2011
* मख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना- 2013
* मख्यमंत्री चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना की सीमा को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख किया गया
* राज्य में किस जिले में आयुर्वेद महाविद्यालय खोलने की घोषणा की गई-तारानगर (चुरू)
* शद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत कितने फूड सेफ्टी लैब खोले जाने की घोषणा की गई – 7
* राज्य ने किस एक्ट के तहत राजस्थान पब्लिक ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी का गठन किए जाने का निर्णय लिया-रोड सेफ्टी एक्ट
* राजस्थान के किस जिले को “एजुकेशन हब” के रूप में विकसित किया जाएगा- जयपुर
* परदेश के 19 जिलों में कितने कन्या विद्यालय खोले जाने की घोषणा की गई है- 36
* परदेश के किस विश्वविद्यालय में “सेंटर ऑफ एक्सीलेंस एंड रिसर्च” स्थापित किए जाने की घोषणा की गई-
मौलाना अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय,जोधपुर
Rajasthan Budget 2022 important Questions
मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना 🔰
* मख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर प्रदेश में कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को अब ‘मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना’ के तहत सप्ताह में दो दिन दूध उपलब्ध करवाया जाएगा।
* मख्यमंत्री ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में घोषित इस योजना को मंजूरी दे दी है।
* कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को 150 मिलीलीटर और कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को 200 मिली लीटर दूध निशुल्क पिलाया जाएगा।
* मिड डे मील योजना से जुडे़ राजकीय विद्यालयों, मदरसों एवं विशेष प्रशिक्षण केंद्रों में बच्चों को दूध उपलब्ध कराया जाएगा।
* योजना के तहत राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को पाउडर से तैयार दूध सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को उपलब्ध करवाया जाएगा।
* इन दिनों में अवकाश होने पर अगले शैक्षणिक दिवस को दूध उपलब्ध करवाया जाएगा।
* पाउडर मिल्क की खरीद राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन से की जाएगी।
* आयुक्तालय, मिड डे मील के माध्यम से जिलेवार पाउडर मिल्क का आवंटन किया जाएगा।
अति महत्वपूर्ण राजस्थान बजट 2022-23 प्रश्नोत्तर
* परदेश के किन जिलों में आवासीय पैरा खेल अकादमी खोले जाने की घोषणा की-जयपुर एवं जोधपुर
* परदेश के किस जिले में Multipurpose Indor स्टेडियम खोले जाने की घोषणा की गई-टोंक
* परदेश के किस जिले में “राजस्थान स्टेट स्पोर्ट्स इंस्टिट्यूट” स्थापित किया जाएगा-जोधपुर
* परदेश के किस जिले में Rajasthan High Performance Sport Traning and Rehabilitation Center स्थापित किया जाएगा- जोधपुर
* परदेश के किस जिले में कबड्डी अकादमी स्थापित की जाएगी-चुरू
* परदेश के किस जिले में एथलेटिक्स अकादमी स्थापित की जाएगी-श्रीगंगानगर
* Nehru Youth Transsit Hostel and Facilities Center स्थापित किया जाएगा- दिल्ली (उदयपुर हाउस)
Rajasthan Budget 2022 important Questions
* परदेश के किन जिलों में राजीव गांधी नॉलेज सर्विस एंड इनोवेशन हब बनाए जाने की घोषणा की गई-जयपुर जोधपुर कोटा
* मख्यमंत्री work-from-home योजना में कितना व्यय किए जाने घोषणा की गई-100 करोड़ रुपये
* परदेश में 18वीं राष्ट्रीय भारत स्काउट गाइड जंबूरी का आयोजन किस जिले में किए जाने की घोषणा की-रोहट (पाली)
* बजट 2022-23 में कितने औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना किए जाने की घोषणा की गई-32
* Inland Dry Port- जोधपुर
* PCPIR( पेट्रोलियम केमिकल पेट्रोकेमिकल इन्वेस्टमेंट रीजन) -पचपदरा-बाड़मेर
* राज्य में औद्योगिक इकाइयों को सहज व सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किसका गठन किए जाने की घोषणा की गई है-राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल(RISF)
* अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास कोष का गठन 500-500 करोड़ रुपए में किया जाएगा
* ईडब्ल्यूएस कोष का गठन 100 करोड़ रुपए में किया जाएगा
* इदिरा गांधी रसोई योजना पूर्व में संचालित 358 से बढ़ाकर कितने की गई-1000
* बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय किस जिले में खोले जाने की घोषणा की गई- जामडोली (जयपुर)
* बघर उत्थान एवं पुनर्वास नीति किस योजना के तहत लायी जाएगी- मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह योजना (अपना घर)
* इदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना की शुरुआत बजट 2020-21 में कितने जिलों में की गई थी-5 जिलों में
( प्रतापगढ़ बांसवाड़ा उदयपुर डूंगरपुर बारां)
* NOTE:- बजट 2022-23 से यह राजस्थान के सभी जिलों में लागू होगी दूसरी संतान होने पर ₹6000 दिए जाएंगे)
* जनजाति आवासीय विद्यालय प्रदेश के किस जिले में स्थापित किया जाएगा-जोधपुर
* कद्र सरकार द्वारा संचालित स्मार्ट सिटी मिशन योजना के तहत प्रदेश के कितने जिलों का चयन किया गया था- चार जिलों का (जयपुर अजमेर कोटा उदयपुर)
* NOTE:- राज्य सरकार द्वारा बजट 2022-23 में राजस्थान स्मार्ट सिटी मिशन लॉन्च किया गया इसके अंतर्गत प्रदेश के कितने जिलों को स्मार्ट सिटी बनाए जाने की घोषणा की गई-6 जिले (जोधपुर बीकानेर भरतपुर अलवर भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़)