You are currently viewing One Person Died, Two Seriously Injured And 3 Missing After A Car Fell Into A Canal In Bulandshahr – Amar Ujala Hindi News Live

One person died, two seriously injured and 3 missing after a car fell into a Canal in Bulandshahr

Demo Pic
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक कार के नहर में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं जबकि तीन लापता हैं जिनकी तलाश में अभियान चल रहा है। घटना बुलंदशहर के जहांगीरपुर थाने की है।  

बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि जहांगीरपुर थाना क्षेत्र में एक कार नहर में गिर गई। 5 लोगों को नहर से बचाया गया। उनमें से एक की मौत हो गई। दो की हालत गंभीर है और दो सुरक्षित हैं। कार में 8 लोग सवार थे। 3 अभी भी लापता हैं। बचाव अभियान जारी है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को बुलाया गया है। हम स्थानीय लोगों की भी मदद ले रहे हैं।


#Person #Died #Injured #Missing #Car #Fell #Canal #Bulandshahr #Amar #Ujala #Hindi #News #Live