Demo Pic
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक कार के नहर में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं जबकि तीन लापता हैं जिनकी तलाश में अभियान चल रहा है। घटना बुलंदशहर के जहांगीरपुर थाने की है।
#WATCH | Shlok Kumar, SSP, Bulandshahr says, “In the Jahangirpur PS area, a car fell into a canal…5 people were rescued from the canal, among them one died, two are in serious condition and two are unhurt. There were total 8 people in the car. 3 are still missing. Rescue… https://t.co/6gks14FwXb pic.twitter.com/vBcQZ7O12M
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 3, 2024
बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि जहांगीरपुर थाना क्षेत्र में एक कार नहर में गिर गई। 5 लोगों को नहर से बचाया गया। उनमें से एक की मौत हो गई। दो की हालत गंभीर है और दो सुरक्षित हैं। कार में 8 लोग सवार थे। 3 अभी भी लापता हैं। बचाव अभियान जारी है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को बुलाया गया है। हम स्थानीय लोगों की भी मदद ले रहे हैं।
#Person #Died #Injured #Missing #Car #Fell #Canal #Bulandshahr #Amar #Ujala #Hindi #News #Live