इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार 18 से 60 साल तक की पांच लाख से अधिक पात्र महिलाओं को इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 से 1500-1500 रुपये हर माह देगी। योजना के तहत पात्र महिलाओं की जानकारी जुटाने के लिए सरकार ने फाॅर्म जारी कर दिए हैं। महिलाओं को तहसील कल्याण अधिकारी के पास आवेदन करने होंगे। हिमाचल की मूल निवासी महिलाओं को ही योजना के तहत लाभ मिलेगा। तहसील कल्याण अधिकारी फाॅर्म सत्यापित करेंगे। इसके बाद संबंधित विभाग की ओर से धनराशि जारी की जाएगी। प्रदेश की पात्र महिलाओं को इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 से 1500-1500 रुपये हर माह देने का मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने एलान किया है।
यहां देखें फार्म में क्या-क्या जानकारी देनी होगी
#Pyari #Behna #Sukh #Samman #Nidhi #Yojana #Eligible #Women #Fill #Form #Govt #Released #Amar #Ujala #Hindi #News #Live