इंटरनेट डेस्क। भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की आज अपनी छठी सूची जारी कर दी है। भाजपा ने इस सूची में तीन उम्मीदवारों का नाम शामिल किया है। भाजपा की ओर से जारी की गई इस सूची में राजस्थान के लिए दो और मणिपुर के लिए एक प्रत्याशी का नाम घोषित किया गया है।
भाजपा ने राजस्थान की दौसा लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद का टिकट काटा है। भाजपा ने इस बार दौसा से कन्हैया लाल मीणा पर विश्वास जताया है। दौसा लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस ने मौजूदा विधायक मुरारी लाल मीणा को टिकट दिया है।
अब कन्हैया लाल मीणा और मुरारी लाल मीणा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलने की उम्मीद है। वहीं भाजपा ने प्रदेश की करौली-धौलपुर (अजा) लोकसभा सीट से इंदु देवी जाटव को टिकट दिया है। भाजपा ने आज मणिपुर लेाकसभा सीट से थौनाओजम बसंत कुमार सिंह को टिकट दिया है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से अभी तक लोकसभा चुनाव के लिए करीब चार सौ सीटों पर उम्मीदवार घोषित किया जा चुका है।
PC: outlookindia
#Lok #Sabha #Elections #भजप #न #दस #लकसभ #सट #क #लए #कनहय #लल #मण #क #दय #टकट