baltimore
– फोटो : AMAR UJALA
विस्तार
अमेरिका का बाल्टीमोर शहर एक हादसे की वजह से चर्चा में है। दरअसल, मंगलवार को बाल्टीमोर में डाली नामक मालवाहक जहाज मशहूर फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज से टकरा गया जिससे यह पुल ढह गया। घटना में छह लोगों को मारे जाने की खबर है। इस बीच, सोशल मीडिया पर इसी घटना से जोड़ते हुए एक वीडियो वायरल किया जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि ब्रिज में विस्फोट हुआ।
#Fact #Check #Video #Viral #Linking #Baltimore #Accident #Amar #Ujala #Hindi #News #Live