You are currently viewing Bihar: Attack On Police Team In Begusarai; Policemen Had Gone To Arrest The Liquor Mafia; Constable Injured – Amar Ujala Hindi News Live

Bihar: Attack on police team in Begusarai; policemen had gone to arrest the liquor mafia; constable injured

घायल पुलिसकर्मी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बेगूसराय में शराब माफियाओं ने एक बार फिर उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया है। इस हमले में एक हवलदार गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं छापेमारी करने गए पुलिसकर्मी जान बचाकर उस जगह से भागने में सफल रहे। इधर, घटना के बाद काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। और, पुलिसकर्मी इधर-उधर अपना जान बचाकर भागते रहे। वहीं घायल हवलदार का इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में चल रहा है।

शराब बेचने की सूचना पर छापेमारी करने की गई थी टीम

मामला नगर थाना क्षेत्र के माल गोदाम स्थित झोपड़पट्टी का है। घायल हवलदार की पहचान उत्पाद विभाग में पदस्थापित राजनंदन कुमार के रूप में की गई है। घायल हवलदार राजनंदन कुमार ने बताया है कि शराब बेचने की गुप्त सूचना मिली थी।इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम माल गोदाम स्थित झोपड़पट्टी में छापेमारी करने के लिए गई थी। जैसे ही छापेमारी अभियान पुलिस द्वारा चलाया उसे ही शराब माफियाओ ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। 

पथराव देखकर सभी पुलिसकर्मी फरार हो गए

घायल हवलदार ने बताया है कि पथराव देखकर सभी पुलिसकर्मी मौके से भाग गया। जबकि हमको चारों तरफ से शराब माफिया द्वारा घेर लिया और लाठी डांटे ईंट-पत्थर से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। तकरीबन 80 से अधिक बदमाश संख्या में शराब माफिया पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे से हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि घायल अवस्था में किसी तरह उसे जगह से भागकर अपना जान बचाए। फिलहाल उत्पाद पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। वहीं लोगों का कहना है कि जिस तरीके से शराब माफियाओं द्वारा पुलिस टीम पर हमला किया गया, उससे साफ जाहिर हो रहा है कि पुलिस का खौफ शराब माफियाओं के बीच अब खत्म हो चुका है। पुलिस से अपील है कि इस मामले को गंभीरता से ले और शराब माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई करे। 

#Bihar #Attack #Police #Team #Begusarai #Policemen #Arrest #Liquor #Mafia #Constable #Injured #Amar #Ujala #Hindi #News #Live