डॉ. किरोड़ी लाल मीणा
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो से पहले जिले की मीणा हाईकोर्ट कहे जाने वाले नांगल राजावतान में आज राजस्थान सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने समाज के लोगों को इकट्ठा कर भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा को विजयी बनाने की बात कही।
डॉ. मीणा ने समाज को लामबंद करते हुए नांगल राजावतान के मीणा हाईकोर्ट की बैठक में कई और निर्णय लिए। उन्होंने कुछ पुराने वीडियो दिखाते हुए समाज के लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। किरोड़ी मीणा की यह घेराबंदी कांग्रेस के लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है।
दौसा लोकसभा चुनाव में डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की एंट्री के बाद राजनीतिक तापमान लगातार बढ़ रहा है, जिसके चलते चुनाव प्रचार में नए नए रंग नजर आने लगे हैं। दौसा के नांगल प्यारीवास में आज मीणा समाज की बैठक में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की मौजूदगी में दौसा की दशा और दिशा पर भी बातें हुईं, यहां डॉ किरोड़ी मीणा समाज के लोगों के गलतफहमी दूर करते हुए नजर आए।
आरक्षण के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि समाज के लोग गलतफहमी को छोड़ें, आरक्षण के साथ किसी भी तरह की कोई छेड़छाड़ नहीं होगी। उन्होंने ERCP को लेकर कांग्रेस की बात करते हुए यहां मौजूद पंच पटेलों को गहलोत सरकार के दौरान किए गए संघर्षों के की याद दिलाते हुए बीजेपी को वोट करने की बात कही।
आज प्रधानमंत्री का रोड शो दौसा के गांधी तिराहे से गुप्तेश्वर दरवाजे तक होना है। रोड शो से पहले मीणा की यह लामबंदी कांग्रेस के लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है।
#Dausa #News #Today #Prime #Minister #Modis #Road #Show #Dausa #Kirori #Meena #Mobilized #People #Society #Amar #Ujala #Hindi #News #Live