संजय सिंह ने मल्लिकार्जुन खड़गे से की मुलाकात
– फोटो : एएनआई
विस्तार
आप सांसद संजय सिंह ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से उनके आवास पर मुलाकात की। आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि जेल से छूटकर आगे की लड़ाई के लिए उनका (मल्लिकार्जुन खरगे) आशीर्वाद लेना था। हमने उनके सामने ये सुझाव भी रखा कि हमें ये बताना चाहिए कि वो कौन से मुद्दे हैं जिन्हें हम INDI गठबंधन की सरकार बनने के बाद देश की जनता के सामने समयबद्ध तरीके से रखेंगे।
AAP MP Sanjay Singh met Congress President Mallikarjun Kharge at his residence in Delhi. pic.twitter.com/O4eVvBN6cI
— ANI (@ANI) April 14, 2024
जेल का जवाब वोट से अभियान को घर-घर पहुंचाएगी आप
वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी इस मामले को चुनावी मुद्दा बनाने में जुटी है। पार्टी का मानना है कि इस मुद्दे को लेकर सीधे तौर पर दिल्लीवालों को जोड़ा जा सकता है। यहीं कारण है कि जेल का जवाब वोट से अभियान को पार्टी घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया गया है।
इस मामले में शनिवार को देर शाम आम आदमी पार्टी कार्यालय में उच्च स्तरीय बैठक हुई। इस मौके पर आप सांसद संजय सिंह, संदीप पाठक, आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय, पंकज गुप्ता, मंत्री आतिशी, दिलीप पांडे की मौजूदगी में दिल्ली के माहौल पर चर्चा हुई। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस और आप के गठबंधन के बाद से दिल्ली में काफी कुछ बदल गया है। यहीं कारण है कि भाजपा आप नेताओं को परेशान कर रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी के मामले को जनता के बीच लेकर जाएंगे। साथ ही बताएंगे कि यदि दिल्ली वाले वोट देते है तो दिल्ली सरकार मजबूत होगी।
सूत्रों का कहना है कि इस अभियान को घर-घर तक पहुंचाने के लिए आने वाले दिनों में रणनीति बनाई जाएगी। इसमें विधायक, पार्षद, कार्यकर्ता हर स्तर पर जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। सभी अपने स्तर पर अभियान को जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे।
#Aap #Sanjay #Singh #Met #Congress #President #Mallikarjun #Kharge #Residence #Delhi #Amar #Ujala #Hindi #News #Live