प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : amar ujala
विस्तार
दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉन कॉलिजिऐट वूमेंस एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) के शैक्षणिक सत्र 2024-25 में स्नातक प्रोग्राम में दाखिले इस बार भी कटऑफ (मेरिट) के आधार पर ही होंगे। इस साल भी एनसीवेब की दाखिला प्रक्रिया में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। यहां मई के पहले सप्ताह तक आवेदन प्रक्रिया शुरू हो सकती है। दाखिले के लिए चार से पांच कटऑफ जारी की जाएंगी, जिसका शेड्यूल आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद जारी किया जाएगा।
मालूम हो कि डीयू के एनसीवेब में उपलब्ध दो कोर्सेज बीए प्रोग्राम व बीकॉम प्रोग्राम में केवल दिल्ली की लड़कियों को ही दाखिला मिलता है। एनसीवेब से जुड़े एक अधिकारी के अनुसार, इस साल भी दाखिला प्रक्रिया में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। बीते साल की तरह ही दाखिले छात्राओं के बारहवीं के अंकों के आधार पर ही होंगे। दाखिले सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (सीयूईटी) से नहीं होंगे, जबकि डीयू के नियमित कॉलेजों में दाखिले के लिए छात्रों को सीयूईटी देना अनिवार्य है।
अधिकारी के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया मई के पहले सप्ताह तक शुरू करने की तैयारी है। इस प्रक्रिया के दौरान छात्राओं को डीयू के यूजी दाखिला पोर्टल या एनसीवेब की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद दाखिले के लिए बारहवीं के अंकों के आधार पर (मेरिट) कटऑफ जारी की जाएगी। अधिकतम पांच कटऑफ जारी की जाएंगी। यदि इन कटऑफ के बाद भी सीटें खाली रहती हैं तो स्पेशल ड्राइव के माध्यम से सीटों को भरा जाएगा।
एनसीवेब में छात्राओं के लिए 15 हजार से अधिक सीटें हैं। बीते साल 13 हजार से अधिक सीटें भरी थीं, जबकि एसटी व ओबीसी की छात्राएं कम मिलने के कारण इन श्रेणियों की कुछ सीटें खाली रह गई थीं। एनसीवेब के दो कोर्सेज बीए प्रोग्राम व बीकॉम प्रोग्राम में औसतन कटऑफ 60-92 फीसदी तक जाती है और दाखिला 26 कॉलेज सेंटरों पर होता है। इनमें नामी हंसराज व मिरांडा हाउस कॉलेज भी शामिल हैं। मालूम हो कि डीयू में नियमित कॉलेज, एसओएल व एनसीवेब में स्नातक की पढ़ाई होती है। सभी जगह चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम व डिग्री में समानता है। नियमित कॉलेजों में जहां कक्षाएं प्रतिदिन लगती हैं, वहीं एनसीवेब में कक्षाएं नियमित तौर पर नहीं, बल्कि शनिवार व रविवार को लगती हैं।
#Admission #Graduate #Programs #Basis #Cutoff #Ncweb #Amar #Ujala #Hindi #News #Live