इंटरनेट डेस्क। बाबा अमरनाथ की यात्रा शुरू होने वाली है और उसके साथ ही इस बार गुफा की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ से लेकर आईटीबीपी को दी गई है। इसका कारण यह है की पिछले साल अमरनाथ यात्रा के दौरान गुफा के पास आई आपदा के चलते इस बार सुरक्षा में बदलाव किया गया है।
मीडिया रिपाटर्स की माने तो इस साल गुफा की सुरक्षा के लिए आईटीबीपी को तैनात किया गया है। वहीं सीआरपीएफ से गुफा के समीप सुरक्षा की जिम्मेदारी ले ली गई है और एनडीआरएफ को भी इस बार सुरक्षा में लगाया गया है। इसको लेकर गृह मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक हुई जिसमें ये फैसला लिया गया।
अमरनाथ यात्रा की शुरुआत 1 जुलाई से होगी, जो अगले 62 दिनों तक चलेगी। मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस बार जम्मू कश्मीर पुलिस और अमरनाथ श्राइन बोर्ड की तरफ से यह सलाह दी गई थी कि आईटीबीपी के जवानों को गुफा की सुरक्षा में लगाया जाए। साथ ही सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती भी की जा रही है।
pc- abp news
#Amarnath #Yatra #time #ITBP #responsible #security #Amarnath #Home #Ministry #big #decision #national #News #Hindi