You are currently viewing Bihar News Live: Seat Sharing In Nda; Cabinet Expansion, Nitish Kumar News; Bjp, Jdu, Lok Sabha Election – Amar Ujala Hindi News Live

10:25 AM, 15-Mar-2024

सीवान में दो होमगार्ड जवानों को पिकअप ने रौंदा, हालत गंभीर

सीवान में शराब की छापेमारी करने जा रहे दो होमगार्ड जवान को तेज रफ्तार पिकअप वैन ने कुचल दिया। दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। यह मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना को आज सुबह गुप्त सूचना मिली कि मैरवा की तरफ शराब की बड़ी खेप लाई जाने वाली है। तभी मुफस्सिल थाना की पुलिस ने एक टीम बनाकर छापेमारी करने निकल गई। इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप वैन ने दो होमगार्ड जवानों को कुचल दिया। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। 

10:01 AM, 15-Mar-2024

एमएलसी फ्लैट में युवक की लाश मिली

पटना में अटल पथ से सटे आर. ब्लॉक क्षेत्र में राजनीतिक दलों से जुड़े जनप्रतिनिधियों के बने सरकारी आवास से सटे कई क्वार्टर का निर्माण चल रहा है। ऐसे ही एक सरकारी क्वार्टर में एक युवक की हाथ-पैर बंधी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। जिस क्वार्टर में हत्या हुई है, वह सचिवालय थाने के पीछे की तरफ है और राजनीतिक दलों के लोगों का आना-जाना इस तरह हमेशा बना रहता है। इधर, सचिवालय डीएसपी ने जांच के लिए FSL की टीम को भी बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि युवक को हाथ-पैर बांधकर पहले बेरहमी से पीटा गया और फिर हत्या कर लाश को लटका दिया है।

09:25 AM, 15-Mar-2024

एसटीएफ ने तीन अपराधियों को पकड़ा

खगड़िया पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर तीन अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। जिसमें एक अपराधी पर 50 हजार का इनाम घोषित था। पुलिस के अनुसार मानसी थाना क्षेत्र स्थित सैदपुर गांव से सौरव यादव को एक देसी कट्टा तीन गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। वहीं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के माथार में दो अपराधी संतोष कुमार और मंतोष कुमार को एक पिस्टल दो देसी कट्टा और 18 गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उक्त कार्रवाई गुरुवार देर शाम की गई है। अपराधियों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। 

08:53 AM, 15-Mar-2024

कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है

पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है। शाम चार बजे यह बैठक बुलाई गई है। चर्चा है कि होली से पहले सीएम नीतीश कुमार कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकते हैं। चुनाव से ठीक पहले यह विशेष बैठक बुलाई गई है। इसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।

08:16 AM, 15-Mar-2024

Bihar News Live : सीएम नीतीश ने बुलाई कैबिनेट की बैठक; दो पाली में तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा

राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार आज होने वाला है। सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को ही इसके संकेत दे दिए थे। महागठबंधन सरकार में मंत्री रहे लोगों को फिर से नीतीश कैबिनेट में जगह मिल सकती है। जदयू कोटे से अशोक चौधरी, लेशी सिंह, मदन सहनी, जमा खान, सुनील कुमार के मंत्री बनने की चर्चा सबसे अधिक है। वहीं बिहार एनडीए में लोकसभा सीट शेयरिंग पर मुहर लग चुकी है। आज ही इसका घोषणा भी हो सकता है। इधर, बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आज ही तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा ली जा रहा है। यह परीक्षा दो पालियों में हो रही है। उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग समय से कम से कम 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए 5 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। 

#Bihar #News #Live #Seat #Sharing #Nda #Cabinet #Expansion #Nitish #Kumar #News #Bjp #Jdu #Lok #Sabha #Election #Amar #Ujala #Hindi #News #Live