You are currently viewing Brij Bhushan Singh: Brij Bhushan accused the Congress, said- victim of conspiracy| national News in Hindi | Brij Bhushan Singh: बृजभूषण ने कांग्रेस पर लगाया अरोप, कहा

इंटरनेट डेस्क। कुश्ती फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है और उनके गिरफ्तार किए जाने की मांग उठ रही है। इन सबके बीच बृजभूषण शरण ने कांग्रेस को निशाने पर लिया है और आरोप लगाया है की वो कांग्रेस पार्टी की साजिश का शिकार हो गए है। 

उनसे जब इस विषय में पूछा गया कि क्या आपको लगता है की आप एक सोची समझी साजिश के शिकार हैं, तो इस पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए बृजभूषण ने बताया की वो कांग्रेस पार्टी की साजिश के शिकार हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस मामले में दर्ज एफआईआर के मामले में आज चार्जशीट दायर करने का अंतिम दिन है।

खबरों की माने तो नई दिल्ली अंतर्गत कनॉट प्लेस थाना में बृजभूषण शरण सिंह सहित कुछ अन्य आरोपियों के खिलाफ एक नाबालिग पहलवान लड़की सहित कुल 6 महिला पहलवानों द्वारा मामला दर्ज करवाया गया था। इस मामले में भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष रहें बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस की टीम तफ्तीश कर रही है। 

pc- bbc

 

 


#Brij #Bhushan #Singh #Brij #Bhushan #accused #Congress #victim #conspiracy #national #News #Hindi #Brij #Bhushan #Singh #बजभषण #न #कगरस #पर #लगय #अरप #कह