You are currently viewing China ने बनाया नया विदेश संबंधी कानून, कल से हो जाएगा प्रभावी, ताईवान पर कब्जे की तैयारी 

इंटरनेट डेस्क। चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अब इस देश ने अपना पहला विदेश संबंधी कानून बनाकर ताईवान पर कब्जे की तैयारी भी कर ली है। चीन के इस नए कानून से अमेरिका सहित तमाम पश्चिमी देशों के लिए भी बड़ा झटका माना जा रहा है।

चीन के शीर्ष राजनयिक वांग यी ने गुरुवार को इस कानून को लेकर जानकारी दी है। यांग ली ने बताया कि चीन ने अपना पहला विदेशी संबंध कानून बनाया है, जो पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों के लिए निवारक के रूप में कार्य करने के साथ ही राष्ट्रीय संप्रभुता की रक्षा करेगा। चीन का ये नया विदेशी कानून संसद, नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थायी समिति द्वारा पारित होने के बाद एक जुलाई से प्रभावी होगा।

कानून के तहत अब कोई भी संगठन या व्यक्ति यदि कोई ऐसा कार्य करता है जो चीन के राष्ट्रीय हितों के लिए नुकसानदेह हो तो उसे कानून द्वारा जिम्मेदार ठहराया जा सकेगा। गौरतलब है कि चीन द्वारा ताईवान को वन चाइना पॉलिसी के तहत अपने में मिलाने का प्रयास कर रहा है। इसकी कारण उसके अमेरिका के साथ रिश्ते अच्छे नहीं है।

PC: livemint

#China #न #बनय #नय #वदश #सबध #कनन #कल #स #ह #जएग #परभव #तईवन #पर #कबज #क #तयर