You are currently viewing Congress Bharat Jodo Nyaya Yatra In West Bengal Today Rahul Gandhi News Update In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

Congress Bharat Jodo Nyaya Yatra in West Bengal Today Rahul gandhi News update in hindi

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी
– फोटो : social media

विस्तार


कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज असम के पश्चिम बंगाल में एंट्री करने वाली है। पश्चिम बंगाल का सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस इंडिया गठबंधन में शामिल हैं। बता दें, टीएमसी ने एक दिन पहले ही घोषणा की थी कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव अकेले अपने दम पर लड़ेगी। 

इन-इन जिलों में जाएगी यात्रा

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कांग्रेस की यात्रा 25 जनवरी को बंगाल के कूच बिहार जिले के बक्शिरहाट से राज्य में प्रवेश करेगी। राहुल गांधी शहर के मां भवानी चौक से पदयात्रा का नेतृत्व करेंगे। यात्रा 29 जनवरी को बिहार में प्रवेश कर जाएगी। हालांकि, 31 जनवरी को यात्रा दोबारा मालदा से बंगाल में घुसेगी। बंगाल में यात्रा जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, उत्तर दिनाजपुर, दार्जिलिंग, मालदा और मुर्शिदाबाद जिलों से गुजरेगी। यात्रा बंगाल में कुल पांच दिनों तक चलेगी, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी छह जिलों और छह लोकसभा सीटों में जाएंगे। 

टीएमसी ने लगाए आरोप

बंगाल के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य का कहना है कि हमें उम्मीद है कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा बंगाल कांग्रेस इकाई को एक नया जीवन देगी। यात्रा हमें न केवल संगठनात्मक रूप से बल्कि चुनावी रूप से भी आगे बढ़ने में मदद करेगी। उम्मीद है कि यात्रा में सीपीएम और वामपंथी दलों के साथ-साथ कांग्रेस के अन्य सहयोगी दल शामिल होंगे। हालांकि, ममता बनर्जी ने यात्रा पर कहा है कि शिष्टाचार के नाते क्या कांग्रेस ने मुझे बताया कि वह यात्रा के लिए बंगाल आ रहे हैं। मुझे तो इसकी जानकारी ही नहीं है। वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दीपा दासमुंशी ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि टीएमसी भाजपा की मदद करने की कोशिश कर रही है।

ममता बनर्जी ने अकेले चुनाव लड़ने का किया एलान

हालांकि, इंडिया गठबंधन में अभी काफी संघर्ष चल रहा है। एक दिन पहले ही बनर्जी ने कहा था कि गठबंधन ने मेरा एक भी प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया। ऐसे में हमारी पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि बंगाल में किसी भी पार्टी में तालमेल नहीं है। इतना ही नहीं, उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए भी उन्हें अब तक न्योता नहीं भेजा गया है। उन्होंने कहा कि हम सेक्युलर पार्टी हैं और भाजपा को हराने के लिए हमें जो करना होगा हम करेंगे। हम इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं, इसके बावजूद भारत जोड़ो यात्रा निकालने को लेकर हमसे बात नहीं की गई। बंगाल से जुड़े किसी भी मामले में हमारा उनसे कोई संपर्क नहीं हुआ है।






#Congress #Bharat #Jodo #Nyaya #Yatra #West #Bengal #Today #Rahul #Gandhi #News #Update #Hindi #Amar #Ujala #Hindi #News #Live