लोक सभा चुनाव संबंधित तैयारियों को लेकर @INCBihar के प्रदेश के नेताओं से चर्चा हुई।
बिहार में महागठबंधन सरकार मज़बूती से बिहार के लोगों को आशा के अनुरूप काम कर रही है।
हम सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्ध हैं। बिहार की तरक़्क़ी, ख़ुशहाली और अमन-चैन के लिए कांग्रेस का एक-एक… pic.twitter.com/YKn5egxIT6
— Mallikarjun Kharge (@kharge) December 26, 2023
जम्मूू-कश्मीर की सभी सीटें जीतने का लक्ष्य
कांग्रेस आलाकमान ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के नेताओं से भी मुलाकात की। बता दें, जम्मू-कश्मीर में पांच तो वहीं लद्दाख में एक लोकसाभा सीट है। बैठक में आलाकामान ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भरत सिंह सोलंकी से पार्टी को कैसे मजबूत किया जाए, इसके तरीके जाने। उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस की रणनीति के बारे में बातचीत की। बैठक के बाद सोलंकी ने कहा कि हम प्रदेश की सभी छह सीटों पर जीत दर्ज करेंगे, इसपर कोई शक नहीं है। खरगे ने ट्वीट कर कहा कि हमें उम्मीद है कि जल्द जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलेगा। गलवान हमले के बाद पीएम मोदी की क्लीन चीट से देश की सुरक्षा खतरे में है। हम आतंकी हमलों को लेकर चिंतित है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोग चाहते हैं कि उनका जीवन सामान्य हो जाए। उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी को यही संदेश दिया।
We had a detailed discussion with the Congress party leaders from Jammu & Kashmir and Ladakh, regarding the Lok Sabha elections.
We hope to see full statehood restored to Jammu and Kashmir soon. Modi Govt has left no stone unturned in betraying its people.
PM Modi’s clean… pic.twitter.com/QVbqLAE2Lm
— Mallikarjun Kharge (@kharge) December 26, 2023
नवजोत सिंह सिद्धू की शिकायत, गांधी बोले- अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होगी
बिहार, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के नेताओं से मुलाकात के बाद कांग्रेस आलाकमान ने पंजाब कांग्रेस के नेताओं से भी मुलाकात की। पीसीसी नेताओं ने आम आदमी पार्टी को लेकर थोड़ी चिंता जाहिर की। हालांकि, राज्य के नेताओं का कहना है कि पार्टी नेतृत्व इसपर फैसला करेगा। वहीं, कुछ नेताओं ने नवजोत सिंह सिद्धू की शिकायत की, जिस पर राहुल गांधी ने कहा कि किसी भी रूप में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होगी। पीसीसी चीफ अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने कहा कि हमसे गठबंधन या फिर सीट बंटवारे को लेकर कोई सवाल नहीं किया गया। खरगे ने ट्वीट कर कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई। हम पंजाब के लोगों और उनकी प्रगति और कल्याण की आकांक्षाओं का अटूट समर्थन करते हैं।
We met the leaders of @INCPunjab and reviewed the preparations for the Lok Sabha elections.
Our unwavering support to the people of Punjab and to their aspirations for progress and welfare continue with renewed vigour. pic.twitter.com/euU5urbFOK
— Mallikarjun Kharge (@kharge) December 26, 2023
#Congress #High #Command #Meets #Leaders #Bihar #Jammu #Kashmir #Ladakh #Punjab #Discuss #Lok #Sabha #Elections #Amar #Ujala #Hindi #News #Live