Current affairs 2021 important question
Current affairs 2021 important question
Q.Tokyo Olympics 2020 में भाला फेंक स्पर्धा में किसने भा के लिए स्वर्ण पदक जीता है ?
( a ) रघुवीर नन्दा
( b ) नीरज चोपड़ा
( c ) निलेश जैन
( d ) वीरेंदर राठौर
Q. हाल ही में , ' राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार ' का नाम बदलकर किनके नाम पर किया गया है ?
( a ) बलबीर सिंह
( b ) चंद्रशेखर आजाद
( c ) मेजर ध्यानचंद
( d ) भगत सिंह
Q. हाल ही में , कौन Covid – 19 के खिलाफ 100 % वैक्सीनेशन करने वाला भारत का पहला शहर बना है ?
( a ) चेन्नई राज के प्रतापगढ़
( b ) रायपुर
( c ) गांधीनगर
( d ) भुवनेश्वर
Q. हाल ही में , पीवी सिंधु ओलंपिक में कितने मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी है ?
( a ) दो
( b ) तीन
( c ) चार
( d ) पांच
Q. हाल ही में , किस शहर के हाइवे पर भारत की पहली आपातकालीन लैंडिंग सुविधा ( ELF ) का उद्घाटन हुआ है ?
( a ) सूरत ( गुजरात )
( b ) बाड़मेर ( राजस्थान )
( c ) चंडीगढ़ ( हरियाणा )
( d ) अमृतसर ( पंजाब )
Q. हर वर्ष 29 अगस्त को पुरे भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस ” किनके जन्मदिवस पर मनाया जाता है ?
( a ) बलबीर सिंह सीनियर
( b ) मेजर ध्यानचंद
( c ) के . डी . जाधव
( d ) राजीव गाँधी
Q. हाल ही में , किसे जुलाई -2021 के लिए ICC महिला प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड मिला है ?
( a ) स्टेफनी
( b ) स्मृति मंधना
( c ) मेगन स्कॉट
( d ) सोफी डेविन
Q. हाल ही में , UP सरकार ने काकोरी कांड ( Kakori Kand ) ” का नाम बदलकर क्या रखा है ?
( a ) काकोरी ट्रेन जंक्शन
( b ) काकोरी ट्रेन एक्शन
( c ) को
( d ) काकोरी ट्रेन कंट्रोल
Q. हाल ही में , ' मारिया रेसा और दिमित्री मुराटोव ' को किस क्षेत्र में वर्ष 2021 का नोबेल पुरस्कार मिला है ?
( a ) शांति
( b ) अर्थशास्त्र
( c ) चिकित्सा
( d ) साहित्य
Q. उत्तरप्रदेश सरकार ने हाल ही में , किसे अपनी “ एक जिला एक उत्पाद योजना ” का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है ?
( a ) अक्षय कुमार
( b ) कंगना रनौत
( c ) सोनू सूद
( d ) नीरज चोपड़ा
Q. केंद्र सरकार ने हाल ही में , किस योजना का नाम बदलकर PM . Poshan Scheme किया है ?
( a ) पीएम कृषि सिंचाई योजना
( b ) मिड डे मील योजना
( c ) सुकन्या समृद्धि योजना
( d ) राष्ट्रीय पेंशन योजना
Q. हाल ही में , जारी वर्ष 2021 के “ वैश्विक नवाचार सूचकांक ” में भारत को कौनसा स्थान मिला है ?
( a ) 28 वां
( b ) 41 वां
( c ) 46 वां
( d ) 52 वां
Q. हाल ही में , लखनऊ और अहमदाबाद IPL की दो नई टीमें बनी है , अब IPL में कुल टीमें होंगी ?
( a ) आठ
( b ) दस
( c ) बारह
( d ) ग्यारह
Q. हाल ही में , जारी वर्ष 2021 की " वैश्विक खाद्य सुरक्षा रिपोर्ट ” में भारत को कौनसा स्थान मिला है ?
( a ) 71 वां
( b ) 73 वां
( c ) 78 वां
( d ) 89 वां
Q. कौन व्यक्ति हाल ही में , प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ( PMFBY ) के नए CEO बने है ?
( a ) अभिमन्यु गोयल
( b ) रितेश चौहान
( c ) राकेश त्रिपाठी
( d ) आदित्य सैन
Q. हाल ही में , किसे वर्ष 2021 का आर्यभट्ट पुरस्कार दिया गया
( a ) के . रमन चंदेल
( b ) जी . सतीश रेड्डी
( c ) एम . प्रणय गुप्ता
( d ) जे . वरुण चोपड़ा
Q. हाल ही में , जारी वर्ष 2021 की व्यापार रिश्वत जोखिम को आंकने वाली वैश्विक सूची में भारत को कौनसा स्थान मिला है ?
( a ) 76 वां
( b ) 79 वां
( c ) 82 वां
( d ) 89 वां
Q. हाल ही में , सोशल मीडिया कंपनी Facebook का नाम बदलकर …. . रखा गया है ?
( a ) Deca
( b ) Hepy
( c ) Meta
( d ) Dote
Q. हाल ही में , भारत ने बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि -5 का सफल परीक्षण किया है , जिसकी मारक क्षमता है ?
( a ) 3500 km
( b ) 5000 km
( c ) 7000 km
( d ) 7500 km
Q. हाल ही में , कौन भारतीय मूल की महिला कनाडा की नई रक्षा मंत्री बनी है ?
( a ) सीमा राव
( b ) अंजुम खन्ना
( c ) अनीता आनंद
( d ) दीप्ती पांडे
Q. हाल ही में , 01 दिसम्बर 2021 को सीमा सुरक्षा बल ( BSF ) ने अपना कौनसा स्थापना दिवस मनाया है ?
( a ) 54 वां
( b ) 57 वा
( c ) 61 वां
( d ) 66 वां
Q. हाल ही में , कौन भारतीय मूल के व्यक्ति माइक्रोब्लोगिंग प्लेटफॉर्म Twitter के नये CEO बने है ?
( a ) नवीन सिंह
( b ) कुलदीप शर्मा
( c ) पराग अग्रवाल
( d ) गौरव जैन
Q. हाल ही में , जारी नीति आयोग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार कौनसा राज्य भारत का सबसे गरीब राज्य बना है ?
( a ) केरल
( b ) बिहार
( c ) सिक्किम
( d ) उत्तराखंड
Q. हाल ही में , जारी केंद्र सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में कौनसा शहर लगातार पांचवीं बार सबसे स्वच्छ शहर बना है ?
( a ) सूरत
( b ) इंदौर
( c ) चंडीगढ़
( d ) कानपूर
Q. हाल ही में , किसे 57 वां ज्ञानपीठ पुरस्कार दिया गया है ?
( a ) अरविन्द मेहता
( b ) जेके देवगन
( c ) विष्णुनाथ शर्मा
( d ) दामोदर मौउजो
Q. हाल ही में , किस टीम ने “ जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप -2021 ” का ख़िताब जीता है ?
( a ) भारत
( b ) जर्मनी
( c ) फ्रांस
( d ) अर्जेंटीना
Q. हाल ही में , किस बैंक ने भारत का पहला ' मेटल डेबिट कार्ड ' लांच किया है ?
( a ) IDFC First Bank
( b ) State Bank Of India
( c ) Axis Bank
( d ) HDFC Bank
Q. हाल ही में , किसे असम राज्य का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार " असम बैभव " मिला है ?
( a ) अमिताभ बच्चन
( b ) सोनू सूद
( c ) रतन टाटा
( d ) मुकेश अम्बान
Q. किस देश ने हाल ही में , PM मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ' नगदग पेल जी खोरलो ' से सम्मानित किया है ?
( a ) नेपाल
( b ) श्रीलंका
( c ) म्यांमार
( d ) भूटान
Q. हाल ही में , किसे वर्ष 2021 का रामानुजन पुरस्कार मिला है ?
( a ) अनीता देशपांडे
( b ) मीनाक्षी त्रिपाठी
( c ) गीता सिंह
( d ) नीना गुप्ता
Q. हाल ही में , किस भारतीय सुंदरी ने MISS Universe 2021 का ख़िताब जीता है ?
( a ) अवनि देसाई
( b ) हरनाज कौर
( c ) रीटा चोपड़ा
( d ) मोनी कौर
Q. हाल ही में , जारी Asia Power Index 2021 में भारत को कौनसा स्थान मिला है ?
( a ) पहला
( b ) तीसरा
( c ) चौथा
( d ) पांचवा
Q : COVID वैरीअंट डेल्टा प्लस को क्या नाम दिया गया है ?
A. B.1.617.2
B. B.1.617.1
C.B.1.617.3
D. इनमें से कोई नहीं
Q. इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा किस एशियाई देश को मलेरिया मुक्त घोषित किया गया ?
A. भारत
B. चीन
C.श्रीलंका
D. बांग्लादेश
Q. अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस 3 जुलाई , 2021 को मनाया गया , इस बार इसकी थीम क्या थी ?
A. Rebuild better understand
B.Rebuild better together
C. Achieving an equal future
D. I Am and I Will
Q. हाल ही में , किस भारतीय ने वर्ष 2021 के पैरालंपिक पुरस्कारों में ' सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण ' सम्मान जीता है ?
( a ) अवनि लेखरा
( b ) भाविना पटेल
( c ) हरविन्द्र सिंह
( d ) नमिता चौधरी
Q. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 सितंबर 2021 को किस टीवी को लॉन्च कर दिया है –
( अ ) लोकसभा टीवी
( ब ) राज्यसभा टीवी
( स ) संसद टीवी
( द ) इनमें से कोई नहीं
Q. किस मंत्रालय ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सहयोग से मैं भी डिजिटल 3.0 ' अभियान शुरू किया है –
( अ ) वित्त मंत्रित्व
( ब ) कृषि मंत्रालय
( स ) आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
( द ) जनजातीय मामलों के मंत्रालय
Q. किस मंत्रालय ने ' बुजुर्गों की बात- देश के साथ ' कार्यक्रम शुरू किया है –
( अ ) संस्कृति मंत्रालय
( ब ) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
( स ) वित्त मंत्रित्व
( द ) विदेश मंत्रालय
Q. हाल ही मे किस बैंक ने पेंशनभोगियों के लिए वीडियो जीवन प्रमाणपत्र सेवा शुरू की ?
[ T ] स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
[ B ] पंजाब नैशनल बैंक
[ C ] इंडियन बैंक
[ D ] बैंक ऑफ इंडिया
Q. विश्व बौद्धिक संपदा संगठन की ओर से जारी वैश्विक नवाचार सूचकांक 2021 रैंकिंग में भारत निम्न में से कितने स्थान पर आ गया है –
( अ ) 25
( ब ) 35
( स ) 46
( द ) 32
Q. एशिया की ओलंपिक परिषद के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है –
( अ )राजा रणधीर सिंह
( ब ) राजीव मेहता
( स ) डा . नरिंदर ध्रुव बत्रा
( द ) अखिलेश कुमार
Q. जीएसटी परिषद की 45 वीं बैठक निम्नलिखित में से किस शहर में आयोजित की गई है ।
( अ ) नई दिल्ली
( ब ) मुंबई
( स ) लखनऊ
( द ) कोलकाता
Q. ‘ Human Rights and Terrorism in India ' पुस्तक के लेखक कौन हैं –
( अ ) सुब्रमण्यम स्वामी
( ब ) रोक्सना स्वामी
( स ) शशि थरूर
( द ) सुहासिनी हैदरी
Q. निम्नलिखित में से किसने 2019-20 के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार प्रदान किया है –
( अ ) नरेंद्र मोदी
( ब ) धर्मेंद्र प्रधान
( स )रामनाथ कोविंद
( द ) डॉ वीरेंद्र कुमार
Q. हाल ही में शंघाई सहयोग संगठन की 21 वीं बैठक निम्नलिखित में से किस देश में आयोजित की गई –
( अ ) तजाकिस्तान
( ब ) उज़्बेकिस्तान
( स ) रूस
( द ) कजाखस्तान
Q. भारत और कौन से देश ने रक्षा अभ्यास समुद्र शक्ति ' में भाग लिया –
( अ ) इंडोनेशिया
( ब ) मलेशिया
( स ) सिंगापुर
( द ) बांग्लादेश
Q. कोविड- 19 ड्यूटी के लिए राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल अवार्ड 2021 के लिए किसे चुना गया है –
( अ ) भानुमती घीवला
( ब ) रेमशा राव
( स ) नुशरत अली
( द ) क्लारा बार्टन
Q. विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाली देश की पहली महिला पहलवान निम्न में से कौन बन गयीं हैं
( अ ) बबीता फोगाट –
( ब ) पूजा ढांडा
( स ) गीता फोगाट
( द ) अंशु मलिक
Q. “ आजादी @ 75 – न्यू अर्बन इंडिया ” नामक अर्बन कॉन्क्लेव का उद्घाटन किस शहर में किया गया
( अ ) लखनऊ
( ब ) जयपुर
( स ) झांसी
( द ) भोपाल
Q. टी 20 विश्व कप के थीम गीत की रचना किसने की –
( अ ) सोनू
( ब ) देव पटेल
( स ) मालिनी अवस्थी
( द ) अमित त्रिवेदी
Q. हाल ही में चक्रवात गुलाब किस तट पर आया है –
( अ ) भारत का पश्चिमी तट
( ब ) भारत का पूर्वी तट
( स ) कोंकण तट
( द ) कोरोमंडल तट
Q. निम्नलिखित में से किस संस्थान ने भारत के लिए 2021 स्टेट ऑफ द एजुकेशन रिपोर्ट लॉन्च की है : नो टीचर , नो क्लास
( अ ) यूएनईपी
( ब ) यूनेस्को
( स ) यूएनएफसीसीसी
( द ) यूएनडीपी
Q. हाल ही में किस राज्य का चुनाव आयोग ' स्मार्ट फोन के माध्यम से मतदान ' के लिए भारत का पहला ड्राई रन आयोजित करने जा रहा है .
( अ ) बिहार
( ब ) तेलंगाना
( स ) पंजाब
( द ) राजस्थान
Q. अभिव्यक्ति की आजादी के नाम निम्न में से किन दो पत्रकारों को शांति का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया है –
( अ ) बेंजामिन लिस्ट और डेविड मैकमिलन
( ब ) डेविड जूलियस और अर्डेम पटापौटियन
( स ) क्लाउस हैसलमैन और जियोर्जियो पेरिस
( द ) मारिया रेसा और दिमित्री मुरातोव
Q. निम्नलिखित में से किसे आर्थिक विज्ञान में नोबेल पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया है . –
( अ ) डेविड कार्ड
( ब ) जोशुआ एंग्रिस्ट
( स ) गुइडो इम्बेन्स
( द ) ऊपर के सभी
Q. ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2021 में भारत का रैंक क्या है –
( अ ) 103
( ब ) 102
( स ) 100
( द ) 101
Q. मित्र शक्ति भारत और किस देश के मध्य एक संयुक्त सैन्य अभ्यास है –
( अ ) जापान
( ब ) सिंगापुर
( स ) श्रीलंका
( द ) नेपाल
Q. अभ्यास मालाबार भारत के किस सशस्त्र बल से संबंधित है .
( अ ) भारतीय नौसेना
( ब ) भारतीय सेना
( स ) भारतीय तटरक्षक
( द ) भारतीय वायु सेना
Q. केंद्र सरकार ने किसे एक बार फिर से राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ( एनसीपीसीआर ) का अध्यक्ष नियुक्त किया है –
( अ ) सरिता देवी
( ब ) अनीता हंसदानी
( स ) प्रियंक कानूनगो
( द ) अवनि चतुर्वेदी
Q. केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता कितने प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा की है –
( अ ) 5 प्रतिशत
( ब ) 3 प्रतिशत
( स ) 4 प्रतिशत
( द ) 2 प्रतिशत
Q. राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम के नए अध्यक्ष के रूप में निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है –
( अ ) राहुल सचदेवा
( ब ) अनिल त्यागी
( स ) अमित रस्तोगी
( द ) कमल चतुर्वेदी
Q. केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का निवास प्रमाणपत्र प्राप्त करने वाली पहली महिला निम्न में से कौन बन गयी हैं ?
( अ ) पल्लवी फौजदार
( ब ) मीरा मोहंती
( स ) फातिमा बानो
( द ) कोमल पाटोले
Q. हाल ही में चर्चा में रहा माउंट हैरियट किस राज्य / केंद्र शासित प्रदेश में
( अ ) तेलंगाना
( ब ) लद्दाख
( स ) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
( द ) तमिलनाडु
Q. हाल ही में निम्नलिखित में से किसे प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
( अ ) अक्षय कुमार
( ब ) रजनीकांत
( स ) अजय देवगन )
( द ) आमिर खान
Q. प्रधान मंत्री मोदी ने किस जिले में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन शुरू किया है –
( अ ) महोबा
( ब ) वाराणसी
( स ) भोपाल
( द ) विशाखापत्तनम
Q. निम्नलिखित में से किसने मिस इंडिया अर्थ 2021 का खिताब जीता है –
( अ ) सोनम वर्मा
( ब ) प्रियंका शर्मा
( स ) रानी सोनिक
( द ) रश्मि माधुरी
Q. निम्नलिखित में से किस बैंक ने अबेकस 2.0 नाम से नया डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है –
( अ ) यस बैंक
( ब ) कोटक महिंद्रा बैंक
( स ) ऐक्सिस बैंक
( द ) आरबीएल बैंक
Q. हर घर दस्तक अभियान किससे संबंधित है –
( अ ) पोलियो टीकाकरण
( ब ) COVID – 19 टीका
( स ) टीबी उन्मूलन
( द ) मलेरिया उन्मूलन
Q. निम्नलिखित में से किस भारतीय फिल्म को 94 वें अकादमी पुरस्कार ( ऑस्कर ) 2022 के लिए भारत की ओर से आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में नामित किया गया है
( अ ) सरदार उधम
( ब ) मंडेला
( स ) नयट्ट
( द ) कूझंगल
Q. भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य ने मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट पुरस्कार 2021 जीता है –
( अ ) गोवा
( ब ) असम
( स ) महाराष्ट्र
( द ) सिक्किम
Q. निम्नलिखित में से किसे सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का 67 वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है –
( अ ) सवानी रवींद्र
( ब ) कंगना रानौत
( स ) प्रियंका चोपड़ा
( द ) दीपिका पादुकोण
Q. किस देश ने भारतीय वायु सेना के साथ 2 दिवसीय ' डेजर्ट वारियर ' अभ्यास का आयोजन किया –
( अ ) मिस्र
( ब ) इज़राइल
( स ) सूडान
( द ) लीबिया
Q. गंगा उत्सव 2021 – नदी महोत्सव निम्नलिखित में से किस से किस दिन मनाया जाता है –
( अ ) 1 नवंबर से 3 नवंबर 2021
( ब ) 31 अक्टूबर से 2 नवंबर 2021
( स ) 30 अक्टूबर से 1 नवंबर 2021
( द ) 2 नवंबर से 4 नवंबर 2021
Q. निम्नलिखित में से किस शहर में 16 वें G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी की गई है – –
( अ ) नई दिल्ली
( ब ) बर्लिन
( स ) रोम
( द ) न्यूयार्क
Q. निम्नलिखित में से किसे बिजनेस लीडरशिप अवार्ड 2021 सम्मानित किया गया
( अ ) जूली स्वीट
( ब ) श्रेनिक घोड़ावती
( स ) शांतनु नारायण
( द ) कुमार मंगलम बिरला
Q. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने वन सन , वन वर्ल्ड , वन ग्रिड पहल कहाँ शुरू की है –
( अ ) आईओ डी जनेि
( ब ) नई दिल्ली
( स ) टोक्यो
( द ) ग्लासगो
Q. हाल में आकाश कुमार ने किस श्रेणी में वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2021 में कांस्य पदक जीता है – –
( अ ) 54 किलोग्राम वर्ग
( ब ) 61.2 किलोग्राम वर्ग
( स ) 66.7 किलोग्राम वर्ग
( द ) 72.6 किलोग्राम वर्ग
Q. 12 वें द्विवार्षिक पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक ( EPI ) में वायु प्रदूषण के मामले में भारत का विश्व में कौन – सा स्थान है – –
( अ ) 168 वां स्थान
( ब ) 166 वां स्थान
( स ) 178 वां स्थान
( द ) इनमें से कोई नहीं
Q. हाल ही में अयोध्या में एक साथ कितने दीप जलाने का रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड में दर्ज किया गया है –
( अ ) 10,41,551
( ब ) 9,41,551
( स ) 15,48,551
( द ) 16,12,551
Q. संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन 2022 की मेजबानी निम्न में से किस देश को प्रदान की गयी है – Cop26
( अ ) तुर्की
( ब ) मिस्त्र
( स ) ईरान
( द ) रूस
Q. जर्मनवाच द्वारा जारी जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक 2022 में भारत का रैंक क्या है –
( अ ) 10
( ब ) 12
( स ) 15
( द ) 18
Q. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के हालिया आंकड़ों के अनुसार , भारत में कुपोषित बच्चों की कुल संख्या कितनी है –
( अ ) 33 लाख
( ब ) 12 लाख
( स ) 10 लाख
( द ) 9 लाख
Q. ग्लोबल ड्रग पॉलिसी इंडेक्स 2021 में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है –
( अ ) 10 वां स्थान
( ब ) 12 वां स्थान
( स ) 18 वां स्थान
( द ) 20 वां स्थान
Q. निम्नलिखित में से कौन टाटा लिटरेचर लाइव ! लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2021 का विजेता है –
( अ ) झुम्पा लाहिड़ी
( ब ) अरुंधति रॉय
( स )अनीता देसाई
( द ) किरण देसाई
Q. निम्नलिखित में से कौन सा शहर स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार , 2021 की सबसे स्वच्छ शहर ' श्रेणी में शीर्ष पर है –
( अ ) सूरत
( ब ) इंदौर
( स ) विजयवाड़ा
( द ) भुवनेश्वर
Q. हाल ही में निम्नलिखित में से किस रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन कर दिया गया है
( अ ) हबीबगंज रेलवे स्टेशन
( ब ) फैजाबाद रेलवे स्टेशन
( स ) अहमदनगर रेलवे स्टेशन
( द ) आजमगढ़ रेलवे स्टेशन
Q. कितने खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2021 दिया है –
( अ ) 12
( ब ) 10
( स ) 15
( द ) 30
Q. पेरिस , फ्रांस में UNESCO के महासम्मेलन के 41 वें सत्र में 155 मतों के साथ UNESCO के महानिदेशक के रूप में किसे फिर से चुना गया –
( अ ) नोगोज़ी ओकोंजो – इवेला
( ब ) ऑड्रे अजोले
( स ) हेनरीएटा H फोर
( द ) डेविड मलपास
Q. राष्ट्रीय परिवार और स्वास्थ्य सर्वेक्षण ( NFHS – 5 ) के अनुसार , 2019-2021 में देश में 1000 पुरुषों पर कितनी महिलाएं हैं –
( अ ) 934
( ब ) 977
( स ) 1020
( द ) 1134
Q. उस योजना का क्या नाम है , जो सभी , NFSA लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलो अनाज मुफ्त प्रदान करती है –
( अ ) PM – GKAY
( ब ) PM – NAREGA
( स ) PM – RASAN
( द ) PM – POSAN
Q. हाल ही में निम्नलिखित में से किस स्थान पर सैन्य अभ्यास दक्षिण शक्ति आयोजित किया गया है
( अ ) रानीखेत
( ब ) बेलगाम
( स ) पुणे
( द ) जैसलमेर –
Q. अपने राज्य के निवासियों को मुफ्त पानी देने वाला पहला राज्य कौन सा बन गया है ?
A. गोवा
B. मध्यप्रदे
C. बिहार
D. उत्तरप्रदे
Q. कौन सा फुटबॉल खिलाड़ी विश्व में सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय गोल दागने वाला खिलाड़ी बना है ?
A. लिओनल मेसी
B. क्रिस्टियानो रोनाल्डो
C. नेमार
D. सुनील छेत्री
Q. हाल ही में BRO ने कहाँ दुनिया की सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क बनाई है ?
( A ) सिक्किम
( B ) जम्मू कश्मीर
( C ) लद्दाख
( D ) इनमें से कोई नहीं
Q. हाल ही मे किस देश के लेखक डेमन गलगुट ने मशहूर बुकर पुरस्कार जीता ?
[ A ] अमेरिका
[ B ] केन्या
[C] साउथ अफ्रीका
[ D ] नामीबिया
पिछले वर्षों में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर ( 2021 तक
Q. हाल ही मे नई दिल्ली में 5 वें अंतर्राष्ट्रीय अंबेडकर सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया ?
A. राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द
B. प्रधान मंत्री मोदी
C. रक्षा मंत्री राजनाथ
D. गृह मंत्री अमित शाह
Q. हाल मे समुद्र तटों को कचरे से मुक्त करने के लिए एक महीने तक चलने वाला राष्ट्रव्यापी ' पुनीत सागर अभियान ' किसने शुरू किया है ?
A भारतीय नौसेना
B भारतीय तटरक्षक
C राष्ट्रीय कडेट कोर
D राष्ट्रीय सेवा योजना
Q. भारतीय रेलवे ने किस राज्य में दुनिया का सबसे ऊंचा ( 141 मीटर ) रेलवे ब्रिज का निर्माण कर रहा है ?
A हिमाचल प्रदेश
B अरुणाचल प्रदेश
C मेघालय
D मणिपुर
Q. इंडिया फाउंडेशन ने 4-5 दिसंबर को कहाँ पर पांचवें हिंद महासागर सम्मेलन का आयोजन किया ?
A रियाद
B मस्कट
C अबू धाबी
D दुबई
Q. हाल ही मे मिले कोरोना वायरस के नये Variant को WHO ने क्या नाम दिया है ?
A सिग्मा
B डेल्टा
C अल्फा
D ओमीक्रॉन
Q. हाल ही मे 23-24 नवंबर को समुद्री सुरक्षा सहयोग पर पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन भारत के किस शहर में आयोजित किया गया ?
A कोलकाता
B चेन्नई
C कोच्चि
D मुंबई
Q. नीति आयोग ने सतत विकास लक्ष्य शहरी सूचकांक और डैशबोर्ड 2021-22 हाल ही मे लॉन्च किया । इस सूचकांक मे सबसे ऊपर कौन सा शहर है ?
A शिमला
B श्रीनगर
C चंडीगढ़
D कोयंबतूर
Q. हाल ही मे नौसेना डॉकयार्ड , मुंबई में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में भारतीय नौसेना में निम्न में से किस जहाज को शामिल किया गया ?
A INS कोलकाता
B INS विशाखापत्तनम
C आई एन एस Kochi
D INS इम्फाल
Q. हाल ही में भारत – फ्रांस संयुक्त सैन्य अभ्यास शक्ति 2021 कौन सा संस्करण फ्रांस के ड्रैगुइगन में हुआ ?
A छठा संस्करण
B दूसरा संस्करण
C चौथा संस्करण
D पाँचवा संस्करण
Q. फ्रेंच ओपन 2021 का पुरूष वर्ग का खिताब किसने जीता ?
( A ) राफेल नडाल
( B ) नोवाक जोकोविच
( C ) रोजर फेडरर
( D ) डोमिनिक थिएम
Q : निम्नलिखित में से किस राज्य ने साल 2032 तक कुश्ती खेल को गोद लेने का फैसला लिया है ?
A. मध्यप्रदेश
B. बिहार
C. उत्तरप्रदेश
D. उत्तराखंड
Q : बीजू पटनायक खेल पुरस्कार 2021 जीतने वाले रोहिदास किस खेल से सम्बंधित हैं ?
A. क्रिकेट
B. टेबल टेनिस
C. हॉकी
D. फुटबॉल
current affairs 2021 important question
Download PDF File
Rajasthan current affairs 2021 important question
Click for other notes
