You are currently viewing DA Hike: The government has once again increased the dearness allowance, salary will increase by at least 6 thousand rupees, will be available from July….| business News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार हो या फिर राज्य की सरकारे हो अपने कर्मचारियों को हमेशा खुश रखने की कोशिश करती है। साथ ही कर्मचारियों के हितो का ध्यान रखकर भी काम करती है। ऐसे में कर्मचारियों के लिए एक बार फिर से बड़ी खुशखबरी आई है और वो ये की सरकार ने महंगाई भत्ता एक बार फिर से बढ़ा दिया है। 

जी हां मध्य प्रदेश के साढ़े सात लाख कर्मचारियों को अब सीधा फायदा होगा। सरकार ने महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। इसकी घोषणा शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले की भैरुंदा तहसील में एक कार्यक्रम के दौरान की। 

इसके लागू होने पर कर्मचारियों को अब 38 के स्थान पर 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। सीएम की घोषणा से कर्मचारियों को हर महीने प्रथम श्रेणी अधिकारियों को न्यूनतम 16 सौ से छह हजार तक का लाभ होगा।

PC- zee business

 


#Hike #government #increased #dearness #allowance #salary #increase #thousand #rupees #July… #business #News #Hindi