लेडी श्री राम कॉलेज
– फोटो : Source
लेडी श्रीराम कॉलेज (एलएसआर) दिल्ली विश्वविद्यालय के मंजू भरत राम हॉल में 22 और 23 मार्च को एलएसआर एमयूएन का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। मेकिंग इट मैटर कार्यक्रम की थीम होगी, जो एलएसआर एमयूएन के सार्थक परिवर्तन लाने के प्रयासों को उजागर करेगी। इसमें कॉलेज के पूर्व छात्र व देश के राजनीतिक व आर्थिक परिदृष्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कई दिग्गज हिस्सा लेंगे।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, हरदीप सिंह पुरी, ओआरएफ के अध्यक्ष समीर सरन, एलएसआर की पूर्व छात्रा, संयुक्त राष्ट्र की पूर्व सहायक सचिव लक्ष्मी पुरी और नई दिल्ली में अमेरिकन सेंटर की एक प्रतिनिधि इसमें प्रमुख वक्ता के रूप में हिस्सा लेंगी। अमर उजाला एक्सीलेंस पार्टनर की भूमिका निभाएगा।
मॉडल यूएन (एमयूएन) संयुक्त राष्ट्र से प्रेरित संगठन है, इसमें विभिन्न देशों के युवा प्रतिनिधि शामिल होकर विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करते हैं और इनसे निपटने के रास्ते निकालते हैं। खासकर इस मंच के माध्यम से युवाओं के बीच कूटनीति, आलोचनात्मक सोच और अंतरराष्ट्रीय मामलों की समझ को बढ़ावा मिलता है।
आयोजकों ने जानकारी दी है कि एलएसआर एमयूएन परिदृश्य में एक विशेष स्थान रखता है। एलएसआर अपने 1200 सदस्यों और 7 कोर टीमों के साथ इसकी सबसे बड़ी सोसायटी है। कार्यक्रम में ये सभी शामिल होंगे।
इस साल कार्यक्रम के जरिये यूएनएचसीआर, यूएनओडीसी और अमेरिकी दूतावास भी इस संगठन में शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि लक्ष्मी पुरी अंतरराष्ट्रीय कूटनीति और महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में अपने अनुभवों को साझा करेंगी।
#Delhi #University #Lsr #Mun #Conference #March #Amar #Ujala #Hindi #News #Live