Delhi Vidhan Sabha
– फोटो : सोशल मीडिया
शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा के सदन की कार्रवाई शुरू हुई। आम आदमी पार्टी की और से दिल्ली जल बोर्ड की समस्याओं पर चर्चा शुरू करने का अनुरोध किया। जिसे सदन में स्वीकार कर लिया। इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे ने जल बोर्ड की समस्याएं पिछले दिनों सदन में रखे जाने का उल्लेख किया।
वहीं, कई विधायकों की ओर से रखी गई समस्याओं पर जवाब देते हुए जल मंत्री ने कहा कि मुख्य सचिव को शिकायतें भेजने के बाद उनमें से काफी दूर हुई हैं और कुछ समस्याओं का समाधान करने के लिए अभी समय लगेगा। दरअसल यह शिकायत पुरानी पाइप लाइन से जुड़ी हुई हैं और नई पाइप लाइन डालने में अभी समय लगेगा।
उधर, भाजपा विधायक अभय वर्मा ने दिल्ली जल बोर्ड में बजट की कमी होने और उसके घाटे के संबंध में श्वेत पत्र जारी करने की मांग की। उन्होंने कहा कि उनके इलाके में पानी की बहुत ज्यादा समस्या है। पाइपलाइन डालने से समस्या दूर नहीं होती। सरकार पानी का उत्पादन बढ़ाने में नाकाम रही है। उसे इस दिशा में ध्यान देना होगा।
#Delhi #Vidhan #Sabha #Discussion #House #Problems #Delhi #Jal #Board #Amar #Ujala #Hindi #News #Live #दलल #वधनसभdjb #क #समसयओ #पर #सदन #म #चरच #जल #मतर #न #कह