You are currently viewing Exam Was Passed With A Dummy Candidate During Si Recruitment Exam Case – Amar Ujala Hindi News Live

exam was passed with a dummy candidate during SI recruitment exam case

राजस्थान पुलिस
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


एसओजी के टारगेट पर अभी भी करीब 200 सब इंस्पेक्टर टारगेट पर है। जिन पर लगातार एसओजी की निगाहे बनी हुई है। एसओजी को विभिन्न माध्यमों से नित नई जानकारी मिल रही है । इससे एसओजी की कार्रवाई में आसानी से लेकिन फूंक-फूंक कर कदम आगे बढृा रही है।

डीआईजी परिस देशमुख ने इस मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी , वैसे-वैसे ऐसे ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों की संख्या बढ़ती जाएगी, जिन्होंने परीक्षा में किसी न किसी तरीके से अनुचित साधनों का उपयोग किया था। सबसे पहले पकड़े गए 14 ट्रेनी एसआई से जब एसओजी ने गिरफ्तारी के दौरान पूछताछ की तो उनका बेसिक नॉलेज 10वीं कक्षा के छात्र से भी कम था। इस पर एसओजी ने वर्ष 2021 में इन लोगों द्वारा दी गई परीक्षा दोबारा से कराने का प्लान बनाया। एसआई से डमी पेपर सॉल्व करवाने के बाद उन कॉपियों की एक्सपर्ट के जरिए अलग से जांच करवाई गई है।

सभी कैंडिडेट की कॉपी को एसओजी ने अपने मालखाने में जब्त कर लिया है। यह इस केस की पड़ताल का एक पक्ष है जिससे आने वाले समय में कोर्ट को अवगत कराया जाएगा। कोर्ट के सामने तथ्य रखे जाएंगे कि एसआई भर्ती परीक्षा 2021 को अच्छे नंबरों से पास करने वालों की मौजूदा स्थिति क्या है। इस से कोर्ट भी इन की मौजूदा मानसिकता के बारे में जान सकेंगे। पेपर कराए जाने के बाद 15 ट्रेनी एसआई के बारे में बार-बार शिकायतें मिल रही थी।

विशेष टीम बनाकर पड़ताल

इसके बाद उन्होंने संदिग्ध लगने वाले ट्रेनी सब इंस्पेक्टर से पूछताछ करने का प्लान बनाया। इसके बाद मंगलवार की सुबह टीमें आरपीए पहुंची। उस दौरान ये लोग क्लास में मौजूद थे। आरपीए के किशनगढ़ सेंटर में ट्रेनिंग कर रहे कुछ एसआई एसओजी की कार्रवाई के बाद से गायब हैं। हालांकि एसओजी ने इसकी जानकारी मीडिया से साझा नहीं की है कि ये लोग सेंटर से क्यों गायब हैं। गायब रहने वाले सभी ट्रेनी एसआई  की एसओजी विशेष टीम बनाकर पड़ताल करवा रही है।

परीक्षाओं में डमी कैडिडेंट बनकर बैठने वाला थर्ड ग्रेड टीचर गिरफ्तार

स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने बुधवार को पच्चीस से ज्यादा परीक्षाओं में डमी कैंडिडेट बनकर बैठने वाले सरकारी टीचर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी रोशन लाल मीणा ने  डमी कैंडिडेट के रूप में बैठने की बात कबूली है। डीआईजी परिस देशमुख ने बताया कि दौसा निवासी सरकारी टीचर रोशन लाल मीणा साल 2017 से सरकारी टीचर है। फिलहाल सरकारी अंग्रेजी मीडियम स्कूल, प्यारीवास (दौसा) में थर्ड ग्रेड टीचर हैं। वह राज्य सरकार की 16 और भारत सरकार की 4 परीक्षा में बैठा है। 

#Exam #Passed #Dummy #Candidate #Recruitment #Exam #Case #Amar #Ujala #Hindi #News #Live