You are currently viewing Health Tips:  करना चाहते है आप भी वजन कम तो इस तरह से करें फलों का सेवन

इंटरनेट डेस्क। फलों का सेवन स्वास्थ्य के लिए बड़ा ही फायदेमंद होता है। लेकिन आप फलों का सेवन कर अपना वजन कंट्रोल करने के बारे में सोच रहे है तो फिर आपको कुछ बातों पर ध्यान देना होगा। तभी आप अपना वजन कंट्रोल कर पाएंगे। ऐसे में आपको बताने जा रहे है कुछ बाते।

कौन से फलों को खाएं?

आपको अपना वनज कम करने के लिए ऐसे फल चुनने होंगे जिनमें ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम हो। इन फलों में आप बेरीज, चेरी, सेब और नाशपाती को चुन सकते है। ये फल आपके ब्लड सर्कुलेशन में चीनी को धीरे-धीरे छोड़ते हैं। इसी से खून में शुगर लेवल की मात्रा नियंत्रित करने में मदद मिलती है और वजन बढ़ने से रोका जा सकता है।

फलों को प्रोटीन के साथ खाएं

इसके साथ ही आप जब फलों का सेवन कर रहे हो तो आपको प्रोटीन युक्त चीजों के साथ मिक्स करके खाना चाहिए। प्रोटीन युक्त फूड आइटम्स जैसे ग्रीक योगर्ट, पनीर या फलों के साथ नट्स को खाने से भूख कम लगती है। पेट भी लंबे समय तक भरा हुआ रहता है।

pc- patrika

#Health #Tips #करन #चहत #ह #आप #भ #वजन #कम #त #इस #तरह #स #कर #फल #क #सवन