देश में तेजी से बढ़ रहे मेटाबॉलिक सिंड्रोम के मरीज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अनियमित जीवन शैली ने मोटापे के स्वरूप में बड़ा बदलाव किया है। इससे मेटाबॉलिक सिंड्रोम के मरीज बढ़े हैं। कम ही उम्र में पेट सेब का आकार ले रहा है। विशेषज्ञों की माने तो यह एक खतरनाक स्थिति है। पिछले 10 साल से देश ऐसे मामले ज्यादा बढ़े हैं। भारतीयों में यह सामान्य कारण के तौर पर उभरा है। आने वाले दिनों में मोटापा एक महामारी का रूप ले सकता है। इसके कारण दिल समेत दूसरी बीमारी होने की आशंका बनी रहती है।
#Heart #Patients #Increasing #Rapidly #India #Increasing #Obesity #Common #Amar #Ujala #Hindi #News #Live