फिरौती मांगने के आरोपी गिरफ्तार।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग का अपहरण कर पांच लाख रुपये की फिरौती मांगने में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि नाबालिग ने ही अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण और फिरौती की झूठी कहानी रची थी। नाबालिग ने ट्रेडिंग में रुपये लगाने पर कर्जा होने पर रुपये चुकाने के लिए षड्यंत्र रचा था। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 मार्च को नाबालिग का अपहरण कर पांच लाख रुपये की फिरौती मांगने में विनोद बैरवा निवासी दौसा हाल प्रताप नगर, अजय महावर निवासी गंगापुर सिटी हाल प्रताप नगर और शुभम कड़ाकोटी निवासी उत्तराखंड हाल प्रताप नगर को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार अपहृत बालक और आरोपी आपस में दोस्त हैं तथा पार्क में साथ खेलते हैं। अपहृत बालक ट्रेडिंग में रुपये लगा रखे थे, जिस कारण उसके ऊपर कर्जा हो गया। ये कर्ज उसने अपने साथी व आरोपियों से लिया हुआ था। कर्ज को चुकाने के लिए अपहृत बालक अपने दोस्तों और आरोपियों के साथ चला गया। अपने माता-पिता से स्वयं का अपहरण हो जाने की झूठी कहानी बता कर 5 लाख रुपये फिरौती की मांग की।
पुलिस का दबाव बढ़ता देख अपहृत बालक को उसके साथियों ने घर के पास छोड़ दिया। अपहृत बालक ने पुलिस को भी झूठी कहानी बताई, लेकिन कुछ ही समय बाद स्वयं को घिरता देख उसने असलियत जाहिर कर दी। मामले में अपहृत बालक की संदिग्ध आपराधिक भूमिका के सम्बन्ध म में जांच की जा रही है।
#Jaipur #News #Accused #Kidnapped #Demanded #Ransom #Arrested #Amar #Ujala #Hindi #News #Live