You are currently viewing Jharkhand: चंपई सोरेन बने झारखंड के नए मुख्यमंत्री, राज्यपाल ने दो कैबिनेट मंत्रियों के साथ दिलाई शपथ

इंटरनेट डेस्क। झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेने के इस्तीफे और गिरफ्तारी के बाद अब प्रदेश को नया सीएम मिल गया है। जी हां झारखंड में नई सरकार और नए मुख्यमंत्री की ताजपोशी हो गई है। बता दें की चंपई सोरेन ने नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। वो प्रदेश के 12वें सीएम बने है।

चंपई सोरेन के अलावा, कांग्रेस कोटे से आलमगीर आलम और राजद कोटे से सत्यानंद भोक्ता ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली है। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सभी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है।

अब नई सरकार को 10 दिन में बहुमत साबित करना होगा। वहीं, सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों को दो दिन के लिए हैदराबाद शिफ्ट किया जा रहा है। इन विधायकों को चार्टर्ड प्लेन से भेजा रहा है।

pc-lagatar.in

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारावाटसएपचैनल फोलो करें।

#Jharkhand #चपई #सरन #बन #झरखड #क #नए #मखयमतर #रजयपल #न #द #कबनट #मतरय #क #सथ #दलई #शपथ