You are currently viewing Kavita Reached Court Against Tihar Administration For Not Providing Home Food – Amar Ujala Hindi News Live

Kavita reached court against Tihar administration for not providing home food

बीआरस नेता के. कविता
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में गिरफ्तार बीआरएस नेता के कविता घर का खाना और गद्दा नहीं देने पर तिहाड़ जेल प्रशासन के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट का रुख किया है। उन्होंने आवेदन देकर कोर्ट से जेल प्रशासन को उन्हें घर का बना खाना और गद्दे देने वाले अदालत के 26 मार्च के आदेश का पालन करने का निर्देश देने की अपील की है।

कविता अभी न्यायिक हिरासत में हैं। कविता की ओर से दिए आवेदन में कहा गया कि उनके स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें घर के खाने व गद्दे की अनुमति दी जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने उनका चश्मा और जप माला देने की भी मांग की है। 

कविता ने न्यायिक हिरासत के दौरान चप्पल, बेडशीट, किताबें, कंबल, पेन, कागज, आभूषण, दवा आदि उपलब्ध कराने के लिए तिहाड़ अधिकारियों को निर्देश देने का भी अनुरोध किया है। याचिका में कहा गया कि 26 मार्च, 2024 के आदेश की पूरी तरह से अवहेलना करते हुए उन्हें कोई भी वस्तु उपलब्ध नहीं कराई गई।

शिकायत पर गौर करते हुए विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने बृहस्पतिवार को तिहाड़ जेल अधिकारियों से जवाब मांगा। इस मामले में अगली सुनवाई अब शनिवार को होगी।

#Kavita #Reached #Court #Tihar #Administration #Providing #Home #Food #Amar #Ujala #Hindi #News #Live