You are currently viewing Lady Hardinge Medical Collegelady Hardinge Medical Collegestarted In Lady Hardinge Medical College – Amar Ujala Hindi News Live

Lady Hardinge Medical CollegeLady Hardinge Medical Collegestarted in Lady Hardinge Medical College

पहली सफल थेरेपी करने वाली टीम…
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कैंसर के मरीजों के लिए लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पताल में रेडिएशन थेरेपी की सुविधा शुरू हो गई है। नवनिर्मित रेडिएशन ओन्कोलॉजी ब्लॉक में विशेष ब्रेकीथेरेपी (आंतरिक विकिरण) उपकरण के इस्तेमाल से कैंसर रोगी का पहला रेडिएशन थेरेपी उपचार किया गया। अभी  तक विभाग में कैंसर रोगियों को ओपीडी और कीमोथेरेपी की सुविधा मिलती थी। 

अस्पताल के निदेशक डॉक्टर सुभाष गिरी के मुताबिक ब्लॉक के भूतल पर हाई डोज रेट ब्रेकीथेरेपी उपकरण,  पहली मंजिल पर सीटी-सिम्युलेटर इकाई के साथ, एलएचएमसी की सुविधा मिलेगी। 

यहां कैंसर मरीजों के सटीक इलाज के लिए सीटी-सिम्युलेटर मशीन से योजना बनाई जाती है। उसके बाद  हाई डोज रेट ब्रेकीथेरेपी प्रणाली का उपयोग बच्चेदानी के मुंह, गर्भाशय, प्रोस्टेट, स्तन और अन्य कैंसर के मरीजों का इलाज होता है। ब्रेकीथेरेपी उपचार कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने में बहुत प्रभावी होता है जबकि आसपासी सामान्य ऊतक को क्षति कम होती है। बता दें कि करीब 13 करोड़ रूपये की लागत से सुविधा विकसित की गई है। 

इसके अलावा जल्द ही रेडिएशन ओन्कोलॉजी ब्लॉक में विभिन्न प्रकार के कैंसर रोगियों के इलाज के लिए एक हाई एनर्जी लीनियर एक्सेलरेटर (लीनेक) मशीन की सुविधा  शुरू हो जायेगी। कार्यात्मक हो जाएगा। लीनेक मशीन कैंसर उपचार के लिए मेगा वोल्टेज ऊर्जा की श्रेणी में उच्च ऊर्जा के एक्स-रे और इलेक्ट्रॉन उत्पन्न करती है।

#Lady #Hardinge #Medical #Collegelady #Hardinge #Medical #Collegestarted #Lady #Hardinge #Medical #College #Amar #Ujala #Hindi #News #Live